मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष 28 दिसंबर को जावरा में, डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे, जानिए- क्या रहेगी यातायात और पार्किंग की व्यवस्था

मुख्यमंत्री सहित प्रदेश और भाजपा के अनेक वीआईपी रविवार को जावरा के सुजापुर में पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। जावरा में भावांतर की राशि का अंतरण और युग पुरुष बाबूजी पुस्तक का विमोचन भी होगा।

मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष 28 दिसंबर को जावरा में, डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे, जानिए- क्या रहेगी यातायात और पार्किंग की व्यवस्था
सीएम डॉ. मोहन यादव 28 दिसंबर 2025 को जावरा आएंगे।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं आठ बार के सांसद रहे डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय की प्रतिमा का अनावरण करने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सहित अनेक गणमान्यजन 28 दिसंबर 2025 (रविवार) को जावरा आ रहे हैं। वे यहां डॉ. पांडेय के जीवन पर आधारित पुस्तक युग पुरुष बाबूजी का विमोचन करेंगे और भावांतर के 500 करोड़ रुपए की राशि का अंतरण भी करेंगे। 150 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी होगा।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को दोपहर 12 बजे ग्राम बाराखेड़ा में बनाए गए हेलीपेड पर हेलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां से वे सीधे ग्राम सुजापुर पहुचेंगे। डॉ. यादव पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. पांडेय की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे। प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में म.प्र. विधानसभा के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर, उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष हेमन्त खण्डेलवाल, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, सांसद सुधीर गुप्ता, बंशीलाल गुर्जर, अनिल फिरोजिया सहित अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

विस अध्यक्ष के आने का यह रहेगा शेड्यूल

म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर 28 दिसंबर को रतलाम एवं जावरा के भ्रमण पर रहेंगे। वे सुबह 9.35 बजे राजकीय विमान से भोपाल से रतलाम के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12.30 बजे विमान जावरा के बाराखेड़ा हेलीपेड पहुंचेगा। दोपहर 12.40 बजे जावरा में स्व. डॉ. लक्ष्मीनारायण पाण्डेय की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अन्य स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 5 बजे रतलाम स्थित हेलीपेड से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे।

पुस्तक विमोचन और भावांतर की किश्त का होगा अंतरण

मुख्यमंत्री द्वारा कॉलेज ग्राउण्ड जावरा में आयोजित कार्यक्रम में भावान्तर योजना की तीसरी किश्त का अंतरण करेंगे। इस दौरान पगडंडी मीडिया एंड पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित पूर्व सांसद डॉ. पांडेय के जीवन वृत पर आधारित पुस्तक ‘युग पुरुष बाबूजी’ का विमोचन भी होगा। इस पुस्तक के लेखक वरिष्ठ पत्रकार नीरज कुमार शुक्ला, मुकेश पुरी गोस्वामी और अदिति मिश्रा हैं। आयोजन में 150 करोड़ की लागत से विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा।

1962 में तत्कालीन मुख्यमंत्री को किया था पराजित

उल्लेखनीय है कि पूर्व सांसद डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय ने 1962 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. कैलाशनाथ काटजू को पराजित कर देश मे हलचल मचा दी थी। पदस्थ मुख्यमंत्री के पराजित होने की यह घटना देश में पहली थी। डॉ. पांडेय जावरा - मंदसौर - नीमच से आठ बार सांसद रहे। आप रक्षा मंत्रालय,विदेश सहित एक दर्जन महत्वपूर्ण समितियों के सभापति रहे।आप पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नजदीकी रहे। उनको सम्मान देने के लिए राज्य शासन ने रतलाम मेडिकल कॉलेज का नाम उनके नाम पर रखा गया।

यह रहेगी यातायात और पार्किंग की व्यवस्था

28 दिसंबर को मुख्यमंत्री के जावरा आगमन के चलते आमजन की सुविधा के दृष्टिगत यातायात एवं पार्किंग का प्लान जारी किया गया है। यातायात पुलिस ने आजमन से इस व्यवस्था का पालन करने की अपील की है ताकि परेशानी नहीं उठाना पड़े।

  • मुख्यमंत्री के आगमन से एक घंटे पूर्व बरगढ़ फंटा व जोयो चौपाटी पर यातायात परिवर्तित रहेगा।
  • मंदसौर की ओर जाने वाले समस्त वाहन बड़ौदा 8 लेन से चढ़ते हुए भूतेड़ा 8 लेन पर होते हुए जोयो तिराहे से होकर मंदसौर-नीमच तरफ जाएंगे।
  • रतलाम-इंदौर की ओर जाने वाले समस्त वाहन भूतेड़ा 8 लेन चढ़कर बड़ौदा 8 लेन नामली पर उतरकर रतलाम-इंदौर की ओर जा सकेंगे। 
  • सैलाना व बाजना से आने वाले वाहन जावरा चौपाटी से रतलामी नाका होते हुए मॉडल स्कूल पहुंचेंगे।
  • आलोट से आने वाले वाहन आंटिया चौराहा होते हुए मॉडल स्कूल पहुंचेंगे। सैलाना, आलोट, बाजना से आने वाले वाहन मॉडल स्कूल में पार्क किए जाएंगे।
  • पिपलौदा से आने वाले वाहन जावरा चौपाटी से रतलामी नाका होते हुए पाटीदार छात्रावास के पीछे पहुंचेंगे।
  • रतलाम व पिपलौदा से आने वाले वाहन की पार्किंग पाटीदार छात्रावास के पीछे रहेगी।
  • जावरा से आने वाले वाहन प्रीमियर ऑयल मिल पार्किंग व बस स्टैंड जावरा की पार्किंग में लगेंगे।