MP में पहली बार ! 2500 से अधिक उद्योगों को DBT के माध्यम से हुआ 1778 करोड़ रुपए का अंतरण, मुखय्मंत्री डॉ. मोहन यादव राशि अंतरित की

मप्र में पहली बार उद्योगों को डीबीटी के माध्यम से राशि का अंतरण किया गया। राशि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिंगल क्लिक से अंतरित की।

MP में पहली बार ! 2500 से अधिक उद्योगों को DBT के माध्यम से हुआ 1778 करोड़ रुपए का अंतरण, मुखय्मंत्री डॉ. मोहन यादव राशि अंतरित की
डीबीटी के माध्यम से उद्योगों को राशि अंतरित करते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उद्योग संवर्धन हेतु प्रोत्साहन राशि वितरण समारोह में सिंगल क्लिक (डी.बी.टी.) के माध्यम से प्रदेश के  2500 से अधिक छोटे-बड़े उद्योगों को राशि अंतरित की। अंतरित की गई राशि 1778 करोड़ रुपए है।

प्रदेश के इतिहास में यह पहला अवसर है, जब डी.बी.टी. के माध्यम से औद्योगिक इकाइयों को इतनी बड़ी राशि का एक साथ भुगतान हुआ है। इस भुगतान से मार्च 2025 तक की संपूर्ण देयताओं का उद्योगों को अंतरण किया गया है। कार्यक्रम में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप, खेल एवं सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवानदास सबनानी, वोल्वो के बी. श्रीनिवास, वर्धमान ग्रुप के टी. सी. गुप्ता, उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह और एमपीआईडीसी के प्रबंध संचालक चंद्रमौली शुक्ला उपस्थित थे।