सब्जी व फल विक्रेताओं को स्थान उपलब्ध करवाने में लापरवाही बरतने पर राजस्व विभाग के 4 कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटा
रतलाम नगर निगम आयुक्त ने राजस्व विभाग के 4 कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है। वेतन कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम के राजस्व विभाग के 4 कर्मचारियों का एक-एक दिन का वेतन काटने के आदेश निगम आयुक्त सोमनाथ झारिया ने दिया है। यह कार्रवाई कार्य में लापरवाही बरतने पर की गई।
नगर निगम से प्राप्त जानकारी के अऩुसार निगम द्वारा सब्जी-फल विक्रेताओं को चयनित क्षेत्रों में अपना व्यवसाय करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें स्थानांतरित कर स्थल उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी निगम के राजस्व विभाग को सौंपी गई है। इस कार्य में लापरवाही बरतने पर विभाग के अशोक मिश्रा, अनवर कादरी, प्रेमनारायण व रमेश राठौर का एक-एक दिन का वेतन काटने के निर्देश निगम आयुक्त झारिया ने दिए।
निगम आयुक्त के अऩुसार फल-सब्जी विक्रेता नगर निगम द्वारा निर्धारित स्थल त्रिवेणी रोड कल्याण नगर के सामने, छत्रीपुल पंजाबी धर्मशाला के पास, सैलाना ब्रीज के साइड व द्वारका रेसिडेंसी के सामने, साक्षी पेट्रोल पम्प के सामने तथा विनोबा नगर ग्रिड के पास फल-सब्जी का विक्रय करना सुनिश्चित किया गया है। निगम आयुक्त झारिया ने बताया नगर निगम द्वारा चयनित फल-सब्जी मंडियों में प्लेटफॉर्म व शेड का निर्माण कराया जाएगा ताकि विक्रेताओं को किसी प्रकार की असुविधा ना हो।
24 लोगों सब्जी व फल व्यवसायियों तथा 2 कचरा फैलाने वालों पर जुर्माना
तय स्थान पर ठेले, फल-सब्जी दुकानें नहीं लगाने पर सामग्री जब्त कर संबंधित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 24 व्यक्तियों पर जुर्माना किया गया। व्यावसायिक क्षेत्रों में फल-सब्जी व अन्य सामग्री जमीन एवं ठेलागाड़ी पर सड़क एवं फुटपाथ आदि पर व्यवसाय करने पर फूलचन्द, लक्ष्मण मालवीय, जितेन्द्र, राजू, सुनील, गोपाल, अजय, अशोक, मोहन, शांतिलाल पर 200-200 जुर्माना किया गया। इसी तरह शाहरुख खान, कालूसिंह, मोहम्मद शफी, नाथूलाल, हेमराज, मोहन, सामूबाई, संगीता सोलंकी, अशोक, जीतू, दिनेश, विद्याबाई, बसंत व जरीना पर 100-100 रुपए का जुर्माना ठोका। गंदगी करने व कचरा फैलाना पर अशोक तिवारी व प्रभा कसेरा पर भी 2000-2000 रुपए का जुर्माना किया गया।
घात लगाकर पकड़ा कचरा फेंकने वालों को और पहुंचा दिया थाने
प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह ने बताया जैन स्कूल के पीछे बार-बार सफाई कराने के बाद भी रात में कोई वहां कचरा डाल जाता था। सोमवार को वार्ड प्रभारी रवि चावरे एवं मेरे द्वारा कचरा फेंकने वालों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए एक तरफ बैठकर इंतजार किया गया। कुछ ही समय बाद दो व्यक्ति कचरा फेंकने के लिए वहां पहुंच गए। तत्काल दोनों को पकड़ कर दीनदयाल नगर थाने ले जाया गया। उनके परिजन की उपस्थिति में शपथ-पत्र लिया गया कि भविष्य में कभी कचरा नहीं फेंका जाएगा। दोनों पर 500-500 रुपए जुर्माना भी किया गया।