समय से 20 मिनट पहले रतलाम स्टेशन पहुंच गई ट्रेन, फिर यात्रियों ने किया ऐसा काम कि देखने वाले रह गए हैरान, देखें वीडियो...
बांद्रा टर्मिनस से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन रतलाम स्टेशन पर 20 मिनट पहले पहुंच गई। ट्रेन में गुजरात से केदारनाथ जा रहे 90 यात्रियों के दल ने सफर को आनंददायक बनाने के लिए रतलाम स्टेशन पर गरबा किया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रायः यात्री ट्रेन देर से आने के कारण परेशान होते हैं लेकिन यदि जल्दी पहुंच जाए तो अजब ही नजारे बनते हैं। बीती रात रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर भी ऐसा ही कुछ अजब-गजब देखने को मिला। यहां एक ट्रेन निर्धारित समय से करीब 20 मिनट पहले ही पहुंच गई। धार्मिक यात्रा पर जा रहे ट्रेन में सवार यात्रियों ने इस अवसर को का भी आनंद लिया और स्टेशन पर गरबा किया। यह देख अन्य यात्री भी बोल पड़े, इसे कहते हैं सफर मस्ती का।
बांद्रा से हरिद्वार के लिए इन बांद्रा टर्मिनस - हरिद्वार सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस क्रमांक 22917 ट्रेन चल रही है। बुधवार रात को यह ट्रेन जैसे ही रतलाम स्टेशन पहुंची तो एक कोच से बड़ी संख्या में यात्री उतरे और उन्होंने गरबा करना शुरू कर दिया। पहले तो स्टेशन पर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे यात्री और उन्हें छोड़ने आए उनके परिजन को कुछ समझ नहीं आया लेकिन बाद में मामला पता चला तो वे भी आनंदित हो उठे। यात्रियों के इस तरह गरबा करने के नजारे को स्टेशन पर मौजूद रतलाम के दोबत्ती क्षेत्र में गारमेंट व्यवसायी राहुल छाबड़ा अपने मोबाइल फोन में कैप्चर कर फोटो जर्नलिस्ट राकेश पोरवाल सहित अपने परिचितों को साझा कर दिया।
पत्नी को स्टेशन छोड़ने गए थे राहुल
फोटो जर्नलिस्ट पोरवाल के अनुसार राहुल की पत्नी नीतिका देहरादून की रहने वाली हैं। वे भी बांद्रा-देहरादून स्पेशल ट्रेन से देहरादून जा रहीं थी जिन्हें छोड़ने राहुल स्टेशन पहुंचे थे। वे प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर ट्रेन का इंतजार कर रहे थे तभी ट्रेन से उतरे यात्रियों ने गरबा करना शुरू कर दिया। बाद में छाबड़ा दंपती ने जिज्ञाशा शांत करने के लिए यात्रियों से पूछा तो उन्होंने बताया कि उनका 90 यात्रियों का ग्रुप है जो गुजरात से केदारनाथ की यात्रा के लिए निकला है। सफर आनंददायक और यादगार रहे इसलिए इसका कोई भी मौका वे नहीं गंवाना चाहते थे। ट्रेन के रतलाम आने का समय 22:35 बजे (रात 10.35) बजे का है और 22.45 पर आगे लिए रवाना होती है। बुधवार को यह ट्रेन तय समय से करीब 20 मिनट पहले ही रतलाम पहुंच गई। इसलिए उन्होंने कोच में बैठकर समय बिताने के बजाय स्टेशन पर गरबा कर आनंद लेना उचित समझा। यह जानकर छाबड़ा दंपती भी आनंदित हो गए और केदारनाथ जा रहे यात्रियों की यात्रा मंगलमय होने की शुभकामनाएं दीं।