ड्राइविंग के दौरान पुलिस विभाग के MTO को आया माइल्ड अटैक, बेहोश होने से कार दुर्घटनाग्रस्त, उन्हें बचाने पहुंचे टीआई से दुर्व्यवहार करने वाले के विरुद्ध केस दर्ज
पुलिस विभाग के एमटीओ की गाड़ी मंगलवार रात को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा ड्राइविंग के दौरान उन्हें माइल्ड अटैक आने के कारण हुआ।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला पुलिस बल के मोटर ट्रांसपोर्ट ऑफिसर (एमटीओ) के साथ बड़ी दुर्घटना होते-होते बची। ड्राइविंग के दौरान माइल्ड अटैक आने से उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी से निकाल कर उन्हें अस्पताल भर्ती कराने के लिए पहुंचे स्टेशन रोड थाना प्रभारी के साथ वहां मौजूद लोगों ने दुर्व्यवहार किया। एसपी के निर्देश पर संबंधित के विरुद्ध शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज किया गया है।
घटना मंगलवार रात तकरीबन 9 बजे जावरा रोड पर कंटेनर डिपो के पास हुई। पुलिस विभाग के एमटीओ बाबूलाल चावड़ा कार ड्राइव करते हुए कहीं जा रहे थे। तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इससे क्षेत्र के कुछ लोग आक्रोशित हो गए और कार को घेरकर खड़े हो गए। जानकारी मिलते ही स्टेशन रोड थाना प्रभारी किशोर पाटनवाला अमले के साथ पहुंचे और एमटीओ को कार से सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया। इस पर एक युवक ने उन्हें ऐसा करने से रोका और दुर्व्यवहार करने लगा। थाना प्रभारी ने नाराजगी जताई और एमटीओ को बचाने के लिए तत्काल अस्पताल पहुंचाने की आवश्यकता जताई। पुलिस ने एमटीओ चावड़ा को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उन्हें स्वास्थ्य परीक्षण कर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया।
माइल्ड अटैक के चलते हुआ हादसा
एमटीओ की कुशलक्षेम् जानने एसपी अभिषेक तिवारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे। उन्होंने बताया कि एमटीओ को एलर्जिक रिएक्शन और माइल्ड अटैक के चलते कार चलाते वक्त एकाएक घबराहट होने लगी। गाड़ी के अंदर ही उल्टी हो गई और वे बेहोश हो गए। इससे उनका कार से नियंत्रण हट गया और हादसा हो गया। सौभाग्यवश उनको चोट नहीं आई। दुर्घटना में किसी अन्य के भी घायल होने की जानकारी नहीं है।
...तो हो सकता था बड़ा हादसा
एसपी तिवारी के अनुसार दुख की बात है कि एक अस्वस्थ व्यक्ति को तत्काल इलाज हेतु कार से निकालने के प्रयासों का कुछ लोगों ने विरोध किया। वीडियो में भी दिख रहा है कि थाना प्रभारी स्वयं बीमार व्यक्ति को अस्पताल ले जाने की बात कह रहे हैं परंतु कुछ लोग शासकीय कर्तव्य में बधा उत्पन्न कर रहे हैं। बीमार व्यक्ति पर शराब पिए होने का इल्जाम भी लगा रहे हैं। इसकी जांच के लिए वे खुद अस्पताल पहुंचे थे और डॉक्टर से बात की। डॉक्टर ने अस्वस्थता के कारण बेहोशी आने की बात कही। एसपी ने चिंता जताई है कि यदि अस्पताल पहुंचने में देरी होती तो स्थिति गंभीर हो सकती थी।
शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज, एक हिरासत में
मामले में स्टेशन रोड पुलिस ने श्रीराम शर्मा निवासी जावरा रोड के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया गया है।