कानूनी दलीलें देने वाले अधिवक्ताओं और कानून का पालन करवाने वाले राजस्व कर्मियों ने लगाए चौके-छक्के, क्रिकेट के माध्यम से दिया सद्भावना का संदेश
तालबेहट में अधिवक्ताओं और राजस्व कर्मचारियों के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच आयोजित किया गया। इस दौरान कानून की दलीलें देने वाले और पालन करवाने वालों ने चौके-छक्के लगाए।
एसीएन टाइम्स @ तालबेहट l न्यायालय में कानून की दलीलें देने वाले अधिवक्ताओं के हाथों में आज बैट-बॉल नजर आ रहे थे तो कानून का पालन करवाने वाला राजस्व अमला खेल का मैदान नाप रहा था। सद्भावना देने के लिए हुए इस विशेष आयोजन में अधिवक्ताओं और राजस्व कर्मचारियों ने रन बनाने के लिए पसीना बहाया और चौके-छक्के भी जड़े। अधिवक्ताओं की टीम 3 रन के अंतर से विजयी रही।
अयोध्या में प्रभु श्री राम के दिव्य मंदिर एवं प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में तालबेहट तहसील मुख्यालय पर रविवार को तहसील बार एसोसिएशन तालबेहट और प्रशासन एकादश के बीच मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। मैच मर्दन सिंह शासकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान पर हुआ।
बार एकादश ने जीता टॉस, की पहले बल्लेबाजी
मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप निरीक्षक अनुपम शुक्ला और वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहरलाल शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। बार एकादश ने कप्तान अजय उपाध्याय ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। शुरुआती तीन ओवर में ही बार एकादश के तीन बल्लेबाज मात्र 12 रन के स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद सुनील तिवारी और अभिमन्यु सिंह ने शानदार बल्लेबाजी की। तिवारी ने 55 और सिंह ने 29 रन बनाए। बार एकादश की ओर से एकमात्र छक्का अखिलेश रजक ने एसडीएम श्रीराम यादव की गेंद पर जड़ा। इस तरह टीम निर्धारित 20 ओवर में 136 रन बना कर जीत के लिए प्रशासन एकादश को 137 रन का लक्ष्य दिया।
उप जिलाधिकारी के आउट होते ही बिखर गई टीम
प्रशासन एकादश की शुरुआत काफी खराब रही। टीम के कपिल तिवारी महज तीन रन के स्कोर पर ही आउट हो गए। कप्तान एवं एसडीएम श्रीराम यादव और विवेक गोस्वामी ने स्थिति संभाली और 14 ओवर तक पिच पर डटे रहे। हालांकि जैसे ही उप जिलाधिकारी आउट हुए प्रशासन एकादश की टीम ढेर हो गई। टाम 20 ओवर में केवल 133 रन ही बना सकी। इस तरह मैत्री मैच में बार एकादश टीम तीन रन से विजयी रही। अंपायरिंग नायब तहसीलदार धनेंद्र तिवारी और पत्रकार गौतम मोदी ने की। भाईचारे और सद्भावना का संदेश देने के लिए इस मौच को देखने के लिए बड़ी संख्या में अधिवक्ता, प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी पूरे समय मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
अगला मैच 25 जनवरी को
25 जनवरी को मतदाता जागरूकता दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर पुनः मैत्री और सद्भावना मैच होगा। इसके लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने मैदान पर प्रैक्टिस करने का निर्णय लिया है।