जमीन से जुड़े – शिखर पर चढ़े ! 2008 में सक्रिय राजनीति में उतरे हेमंत खंडेलवाल होंगे मप्र BJP के अध्यक्ष, CM मोहन यादव ने रखा प्रस्ताव, VD शर्मा ले गए मंच पर

मप्र भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर विधायक हेमंत खंडेलवाल की ताजपोशी तय हो गई है। अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र खंडेलवाल का ही नामांकन दाखिल होने से अब सिर्फ उनके नाम की औपचारिक घोषणा होना शेष है।

जमीन से जुड़े – शिखर पर चढ़े ! 2008 में सक्रिय राजनीति में उतरे हेमंत खंडेलवाल होंगे मप्र BJP के अध्यक्ष, CM मोहन यादव ने रखा प्रस्ताव, VD शर्मा ले गए मंच पर
हेमंत खंडेलवाल होंगे मप्र भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष।

एसीएन टाइम्स @ भोपाल । 2008 में अपने दिवंगत पिता विजय खंडेलवाल की राजनीतिक विरासत संभालने मैदान में उतरे हेमंत खंडेलवाल (Hemant Khandelwal) मप्र भाजपा (MP BJP) के नए अध्यक्ष होंगे। मंगलवार को हुए चुनाव में सिर्फ एक ही नामांकन खंडेलवाल का दाखिल हुआ जिनके प्रस्तावक खुद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बने और प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा उनका हाथ थामकर मंच पर ले गए। औपचारिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा बुधवार को होगी। खंडेलवाल बैतूल से विधायक हैं और पूर्व में पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव मंगलवार शाम को प्रदेश मुख्यालय पर हुए। चुनाव अधिकारी विवेक शेजवलकर, चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान जबकि पर्यवेक्षक सरोज पांडेय रहीं। सर्वप्रथम विधायक हेमंत खंडेलवाल ने चुनाव प्रभारी प्रधान और पर्यवेक्षक पांडेय के समक्ष नामांकन दाखिल किया। प्रस्तावक मुख्यमंत्री यादव रहे। खास बात यह रही की नामांकन दाखिल कराने के लिए मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष वी. डी. शर्मा 60 वर्षीय खंडेलवाल को हाथ पकड़ कर मंच पर ले गए। खंडेलवाल के लिए अन्य किसी ने भी कोई नामांकन दाखिल नहीं किया। ऐसे में अब पार्टी की ओर से सिर्फ खंडेलवाल के अध्यक्ष चुने जाने की औपचारिक घोषणा भर ही होनी शेष है जो बुधवार को संभावित है।

मैसेज हो रहा वायरल

भाजपा द्वारा प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जिस व्यक्ति को जिम्मेदारी की जा रही है वह जमीनी स्तर पर तो काफी सक्रिय है लेकिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उनके समर्थक ज्यादा नहीं है। एक मैसेज के अनुसार X पर उनके सिर्फ 4 हजार फॉलोवर्स हैं। यह मैसेज सौरभ गुप्ता नाम के एक व्यक्ति ने किया है जिसमें अन्य को भी भी जमीन से जुड़ कर काम करने की सीख दी है।

ये उपस्थित रहे नामांकन के दौरान

प्रदेश मुख्यालय पर नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, वीरेंद्र खटीक, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रह्लाद पटेल, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल व जगदीश देवड़ा तथा मंत्री राकेश सिंह समेत बड़ी संख्या में भाजपा नेता मौजूद रहे।

हेमंत खंडेलवाल : समाजसेवी, सांसद, विधायक और पार्टी के कोषाध्यक्ष भी रहे

भाजपा ने नए प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जन्म उत्तर प्रदेश के मथुरा में 3 सितंबर, 1964 को विजय एवं कांति खंडेलवाल के यहां हुआ। भाजपा के संस्थापक सदस्यों में शुमार रहे पूर्व सांसद विजय कुमार खंडेलवाल के पुत्र हेमंत मूलतः कृषक और उद्योगपति के साथ समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रही। राजनीति के क्षेत्र में वे तत्कालीन बैतूल सांसद पिता विजय कुमार के निधन के बाद 2008 में सक्रिय हुए। बैतूल लोकसभा सीट रिक्त होने पर उपचुनाव हुए तो भाजपा ने दिवंगत विजय कुमार के पुत्र हेमंत को टिकट दिया। उन्होंने कांग्रेस के सुखदेव पांस को हराकर लोकसभा पहुंचे। 2013 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हेमंत वागद्रे को पराजित कर बैतूल विधानसभा से विधायक चुने गए और 2018 तक प्रतिनिधित्व किया।

पहले जिससे हारे, बाद में उसी से जीते : 2018 के विधानसभा चुनाव में भी भाजपा ने हेमंत खंडेलवाल पर ही भरोसा जताया हालांकि इस बार वे कांग्रेस के निलय डागा से पराजित हो गए। 2023 में भी भाजपा ने टिकट नहीं बदला और इस बार खंडेलवाल पार्टी के भरोसे पर खरे उतरे। उन्होंने विधायक निलय डागा को पराजित कर दिया।

प्रदेश कोषाध्यक्ष भी रहे :  अपने क्षेत्र के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क पेयजल और किसानों से जुड़े मुद्दों को लेकर हमेशा मुखर रहे हेमंत खंडेलवाल मप्र भाजपा के कोषाध्यक्ष भी रह चुके हैं। वर्तमान में वे कुशाभाऊ ठाकरे विचार न्यास के अध्यक्ष के पद पर काबिज हैं। खंडेलवाल कई अन्य जिम्मेदारियां भी निभा चुके हैं

वाणिज्य और विधि के हैं जानकार : नए प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल वाणिज्य विषय के साथ ही विधि के भी जानकारी हैं। उनकी शैक्षणिक योग्यता बी. कॉम. और एलएलबी है। 12 फरवरी, 1990 को ऋतु से परिणय सूत्र में बंधे हेमंत के एक बेटा और एक बेटी है। मां कांति और पूरा परिवार साथ ही रहता है।