सरकारी जमीन के लिए तलवार व कुल्हाड़ी से वार कर बहाया था 4 लोगों का खून, 6 गिरफ्तार
शिवगढ़ पुलिस ने जमीन के लिए प्राण घातक हमला (murderous attack) करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
रतलाम जिले के शिवगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
एसीएन टाइम्स @ रतलाम। शिवगढ़ पुलिस ने प्राण-घातक हमले (murderous attack) के 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हुए विवाद में 4 लोगों पर कुल्हाड़ी, तलवार और डंडे से जानलेवा हमला कर दिया था।
पुलिस के अनुसार 10 जुलाई, 2023 को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पाडल्या घाटा गांव में सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया था। इसमें एक पक्ष के सुनील खराड़ी, कालू खराड़ी, संजय खराड़ी व मिट्ठू बाई पर दूसरे पक्ष ने तलवार, कुल्हाड़ी और डंडे से प्राण घातक हमला कर घायल कर दिया था।घायलों की रिपोर्ट पर शिवगढ़ थाने पर धारा 307, 323, 294, 506 भादंवि के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। मामला एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा सहित वरिष्ठ अधिकारियों की जानकारी में लागाया गया। एसपी के निर्देश पर एक टीम गठित की गई जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर-दबोचा। आरोपियों के पास से हमले में प्रयुक्त हुई कुल्हाड़ी, तलवार व डंडा बरामद हुआ है।
इनके प्रयासों से हुए गिरफ्तार
आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित शर्मा, आर. सी. खड़िया, सहायक उप निरीक्षक विनोद कटारा, सोबान सिघाड़, प्रधान आरक्षक शंकर सिंह, दिनेश खींची, मनीष ओझा, गबरू खड़िया, आर. रवि चंदेल, मुकेश गेहलोद, आर. विजय मंडलोई की सराहनीय भूमिका रही।
गिरफ्तार आरोपी
- कैलाश पिता कांतू खराड़ी (22), निवासी पाल्या घाट, शिवगढ़, जिला रतलाम।
- शंकर पिता कांतू खराड़ी खराड़ी (25), निवासी पदलिया घाट, शिवगढ़, जिला रतलाम।
- यशवंत पिता कांतू खराड़ी (19), निवासी पाल्या घटा शिवगढ़, जिला रतलाम।
- दिनेश पिता हक़रू खराड़ी (21), निवासी पाल्या घाट, शिवगढ़, जिला रतलाम।
- कांतू पिता हक़रू खराडी (50), निवासी पाल्या घाट, शिवगढ़, जिला रतलाम।
- भूली बाई पति कांतू खराड़ी (45) निवासी पाल्या घाट, शिवगढ़, जिला रतलाम।