बात पत्रकार एकता की ! पत्रकारों की कलम इतनी पैनी हो कि नेता और अधिकारी गलत काम करने से हिचकें- हिम्मत कोठारी
मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक रतलाम में संपन्न हुई। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान किया गया और अनेक प्रस्ताव पारित किए गए।

मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने कहा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पत्रकार अपने हित के बजाय दूसरों के हित की चिंता करते हैं। इसीलिए पत्रकारिता महत्वपूर्व स्तंभ है। पत्रकारों की कलम में कितना दम है, सब जानते हैं। पहले पत्रकार पाठक की चिंता करता था, अब उसे अर्थ की चिंता ज्यादा है। अब पत्रकारों की कलम की धार कम हो गई है। जबकि पत्रकारों की कलम इतनी पैनी हो कि नेता और अधिकारी गलत काम करने से हिचकें। ठीक वैसे ही जैसे प्रकाश उपाध्याय ने अपनी कलम से रतलाम शहर की अनेक समस्याओं का समाधान कराया है।
यह बात मप्र के पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने मुख्य अतिथि की आसंदी से कही। वे मप्र श्रमजीवी पत्रकार संघ की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। अध्यक्षता संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया ने की। विशिष्ट अतिथि महापौर प्रहलाद पटेल, नगर निगम की अध्यक्ष मनीषा शर्मा सहित संघ के प्रदेश पदाधिकारी थे।
कोठारी ने अपने उद्बोधन की शुरुआत दिवंगत पत्रकार प्रकाश उपाध्याय को नमन कर की। उन्होंने कहा कि शलभ भदौरिया अपने पत्रकार साथियों के लिए लड़ाई लड़ते आ रहे हैं। इसी तरह रतलाम के प्रकाश उपाध्याय के बाद शरद जोशी ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी प्रतिष्ठा स्थापित की है। पत्रकार मुद्दे तो उठाएं लेकिन जब तक परिणाम न आए तब तक पीछा न छोड़ें। कोई गलत दिशा में जा रहा हो तो पत्रकार उन्हें आगाह करें। समाज पत्रकारों को आशावादी दृष्टि से देखता है, उसकी उम्मीद पूरी करें।
पत्रकार लोकतंत्र का मतबूत स्तंभ- प्रहलाद पटेल
महापौर प्रहलाद पटेल ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के मजबूत स्तंभ हैं। इस स्तंभ को हटाने से संतुलन बिगड़ सकता है क्योंकि भ्रष्ट नेताओं, अधिकारियों को बंदूक से ज्यादा डर आपकी कलम से लगता है। रतलाम नगर निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा ने कहा कि पत्रकार समाज को आइना दिखाने का काम करते हैं। अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष भदौरिया ने कहा कि संघ अपनी मांगों के लिए आंदोलन करेगा।
इनका हुआ सम्मान
आयोजन के दौरान संगठन के पूर्व वरिष्ठ मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष शरद जोशी का संघ की ओर से जीवन पर्यन्त पत्रकारिता, उपलब्धि 2025 श्रमजीवी सम्मान दिया गया। वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. प्रकाश उपाध्याय की स्मृति में उनके पुत्र सुजीत उपाध्याय तथा संघ के उपाध्यक्ष रहे वरिष्ठ पत्रकार ऋषि कुमार का भी सम्मान किया गया।
ये प्रस्ताव हुए पारित
प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में एजेंडे में निर्धारित बिंदुओं पर चर्चा कर केन्द्र सरकार से जुड़ी पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर केन्द्रीय मंत्री, सांसदों को ज्ञापन देने, ऑनलाइन सदस्यता नए सत्र से प्रारम्भ करने सहित सदन की सहमति से विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए। इनमें मुख्य रूप से मुरैना अधिवेशन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अनेक मांगों पर त्वरित निर्णय लेने के आश्वासन के बावजूद अब तक कोई भी मांग पूरी न होने पर शीघ्र ही राजधानी भोपाल में संघ का व्यापक आंदोलन छेड़ने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया। सदस्यता शुल्क में वृद्धि कर 300 रुपए करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
इन्हें मिले नए दायित्व
प्रांताध्यक्ष भदौरिया ने रतलाम संभाग बनाने की घोषणा की। उन्होंने डॉ. प्रतिपाल सिंह राणा को अध्यक्ष और विजय मीणा को महासचिव घोषित किया। रतलाम के भेरूलाल टांक को प्रदेश संयुक्त सचिव, नागेश जोशी को भोपाल संभाग का अध्यक्ष तथा रतनलाल बाथम को महासचिव, उज्जैन की नागदा तहसील को नया जिला बनाकर राजेश रघुवंशी को जिला अध्यक्ष घोषित किया गया।
संयोजकों ने प्रस्तुत की अपनी रिपोर्ट
संघ की वेबसाइट के संयोजक नवनीत काबरा, शासन संगठन समन्वय समिति के संयोजक रिजवान अहमद सिद्दीकी, छानबीन समिति के संयोजक सरल भदौरिया, ऑनलाइन सदस्यता अभियान समिति के संयोजक शरद जोशी, अनुशासन समिति के संयोजक प्रहलाद सिंह भदौरिया, महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष कविता मांढरे, श्रमजीवी बुलेटिन के विज्ञापन संयोजक नीरज रघुवंशी, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक संदीप शर्मा ने तीन माह के कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इससे पूर्व प्रांतीय महासचिव सत्यनारायण वैष्णव ने त्रैमासिक प्रतिवेदन तथा कोषाध्यक्ष शिशुपाल सिंह तोमर ने आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया।
अनुपस्थित रहने पर पदमुक्त
प्रांताध्यक्ष ने प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले प्रांतीय पदाधिकारियों पर कड़ा निर्णय लिया। उन्होंने जबलपुर संभाग अध्यक्ष राजेश द्विवेदी सहित अन्य अनुपस्थित रहे प्रांतीय पदाधिकारियों को पदमुक्त करने की घोषणा की।
ये उपस्थित रहे
सभी अतिथियों का आयोजन समिति की ओर से अध्यक्ष राजेश जैन महासचिव दिनेश दवे और सदस्यों ने शॉल, श्रीफल, सम्मान-पत्र और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मान किया। बैठक में संगठन प्रभारी एवं प्रांताध्यक्ष से संबद्ध मोहम्मद अली, उपाध्यक्ष एवं संयोजक आयोजन समिति राजकुमार दुबे, उपाध्यक्ष परसराम चौहान, राजेंद्र राठौर, दिलीप सिंह भदौरिया, अमित द्विवेदी, रामकिशोर अग्रवाल सहित प्रांतीय पदाधिकारी, संभाग अध्यक्ष, महासचिव और अनेक जिला अध्यक्ष और महासचिव उपस्थित थे।