मध्य प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों शिक्षा सत्र 2024-25 में इतने दिनों की मिलेगी छुट्टी, जानिए- छुट्टियों का शेड्यूल
मध्य प्रदेश के स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा नए शिक्षा सत्र में विद्यार्थियों और शिक्षकों को मिलने वाले अवकाश निर्धारित कर दिए हैं। इसे लेकर विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं।
एसीएन टाइम्स @ भोपाल । स्कूली शिक्षा विभाग ने मध्य प्रदेश से स्कूली विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अवकाश का ऐलान कर दिया है। नया शिक्षा सत्र 1 अप्रैल से ही शुरू होगा। इस बार भी ग्रीष्मावकाश 1 मई से ही शुरू होगा। यह विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए अलग-अलग होगा। इसके अलावा विभाग ने दशहरा, दीपावली और शीतकालीन अवकाश भी निर्धारित कर दिए हैं।