थर्ड जेण्डर को पहचान पत्र जारी
रतलाम के थर्ड जेंडर को पहचान पत्र जारी करने का शुरू हो गया है। पहचान पत्र विधिक सहायता प्राधिकरण रतलाम की पहल पर बनवाने का कार्य हो रहा है। सोमवार को एक थर्ड जेंडर को कार्ड जारी किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । थर्ड जेंडर को पहचान-पत्र जारी करने की शुरुआत रतलाम में भी हो गई। रतलाम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर एक थर्ड जेंडर को पहचान-पत्र प्रदान किया गया।
जानकारी के अनुसार प्रधान जिला न्यायाधीश राजेश कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अरूण श्रीवास्तव तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी पूनम तिवारी द्वारा थर्ड जेंडर समुदाय के कल्याण हेतु कार्य किए जा रहे हैं। इसके चलते नालसा (तस्करी और वाणिज्यिक यौन शोषण पीड़ितों के लिए विधिक सेवाएं) योजना, 2015 अंतर्गत पैरालीगल वालेंटियर्स विजय शर्मा के सहयोग से थर्ड जेण्डर के पहचान-पत्र (आधार कार्ड) एवं सर्टिफिकेट बनवाए गए हैं।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रतलाम की पहल पर एक थर्ड जेंडर का पहचान-पत्र एवं सर्टिफिकेट कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम द्वारा जारी किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबंधित थर्ड जेंडर को बुलाकर उन्हें पहचान-पत्र एवं सर्टिफिकेट अरुण श्रीवास्तव एवं पूनम तिवारी ने वितिरित किए। इससे थर्ड जेंडर को भी सकारात्मक पहचान और समाज में एक सम्मानजनक स्थान प्राप्त हो सकेगा।