पत्नी मायके से नहीं आई तो साले से ब्याही अपनी सगी बहन का ही करने लगा रेप, छोटे भाई ने तो पीड़िता के 4 वर्षीय भांजे को ही मार डाला

रिश्तों को शर्मशार करने वाला एक मामला सामने आया है। इसमें पत्नी के मायके जाने से नाराज एक व्यक्ति ने अपनी सगी बहन से ही रेप किया। दूसरे भाई ने मोबाइल फोन नहीं दिलाने पर पीड़िता के चार वर्षीय बेटे को मार डाला।

पत्नी मायके से नहीं आई तो साले से ब्याही अपनी सगी बहन का ही करने लगा रेप, छोटे भाई ने तो पीड़िता के 4 वर्षीय भांजे को ही मार डाला

मप्र के मंदसौर जिले के एक गांव का मामला, पुलिस ने पीड़िता के दोनों भाइयों को किया गिरफ्तार

एसीएन टाइम्स @ मंदसौर । दरिंदगी की हद पार करना क्या होता है, इसका अंदाजा रिश्तों की तार-तार कर देने वाली मंदसौर की इस घटना से लगाया जा सकता है। यहां एक एक दरिंदा पत्नी के मायके चले जाने से इतना क्षुब्ध हुआ कि उसने अपने साले (पत्नी के भाई) से ब्याही अपनी सगी बहन को भी उसकी ससुराल से अपने घर ले आया। हद तो तब हो गई जब उसने पत्नी का बदला लेने के लिए साले की पत्नी यानी अपनी बहन से ही रेप करने लगा। उसके छोटे भाई ने तो मोबाइल फोन नहीं मिलने पर अपने चार वर्षीय भांजे (रेप पीड़िता बहन का बेटा) की कीटनाशक पिलाकर हत्या ही कर दी।

रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करने वाली यह घटना की रिपोर्ट मंदसौर जिले के अफजलपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रत्ना नामक एक महिला ने दर्ज कराई है। महिला ने अफजलपुर थाना पुलिस को बताया कि 2017 में उसके भाई सूरज की शादी संगीता नामक एक महिला से हुई थी। चूंकि उनके परिवार में आंटा-सांटा प्रथा प्रचलित है अतः रत्ना को ना चाहते हुए भी अपने भाई सूरज के साले संजय से करना पड़ी। करीब एक साल बाद रत्ना ने बेटे को जन्म दिया।

उधर, करीब डेढ़ साल बाद रत्ना के भाई सूरज का उसकी पत्नी संगीता से विवाद हो गया और वह अपनी ससुराल चली गई। इससे सूरज नाराज हो गया और वह अपनी बहन रत्ना को उसकी ससुराल से घर ले आया। कुछ दिन सामान्य रहे लेकिन एक दिन जब घर में कोई नहीं था तब सूरज ने पत्नी संगीता का बदला लेने के लिए अपनी बहन रत्ना (साले की पत्नी) को ही अपनी हवस का शिकार बना डाला। रत्ना के विरोध करने पर सूरज ने उसे जान से मारने की धमकी भी दे डाली। रत्ना ने भाई की करतूत अपनी मां को भी बताई लेकिन उसने भी मामला दबा दिया। इससे सूरज के हौसले बुलंद हो गए और उसने कई बार बहन के साथ ज्यादती की।

बहन ने मोबाइल नहीं दिया तो भांजे को उतार दिया मौत के घाट

पुलिस के अनुनसार रत्ना एक भाई द्वारा दिए जख्मों से उबर भी नहीं पाई थी कि उसके 17 वर्षीय छोटे भाई छोटू ने उसके 4 साल के बेटे को कीटनाशक पिलाकर मार डाला। रत्ना ने पुलिस को बताया कि उसके भाई छोटू ने उससे मोबाइल फोन की मांग की थी। इस पर रत्ना ने रुपए नहीं होने की बात कही। साथ ही यह भी तर्क दिया कि अभी तुम कोई काम नहीं करते हो अतः मोबाइल फोन अभी तुम्हारे किस काम का। इससे छोटू नाराज हो गया और 5 जनवरी को उसने अपने भांजे (रत्ना के बेटे) को कीटनाशक पिला दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

मायके में मिले दर्द की हो गईं इंतहा तो ससुराल लौट गई

एक भाई से ज्यादती और दूसरे से बेटे को मिली मौत से रत्ना बुरी तरह हिल गई। बावजूद उसके भाई सूरज ने 5 फरवरी को फिर उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। रत्ना को मायके में मिले इस दर्द की इंतहा हो चुकी थी। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि उसके सगे भाई उसके साथ इतनी दरिंदगी से पेश आएंगे और जिस मां ने उस जन्म दिया वह भी बेटे के मोह में पड़ जाएगी। आखिरकार रत्ना 14 फरवरी को मौका देखकर अपनी ससुराल पहुंच गई। इधर, रत्ना को घर में नहीं पाकर भाई सूरज ने पुलिस में उसकी गुमशुदगी दर्ज करवा दी। पुलिस तलाश करती रत्ना की ससुराल जा पहुंची। जहां रत्ना ने पुलिस को सारी आपबीती सुना दी। टीआई कमलेश सिंगार के अनुसार दोनों आरोपियों भाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

डिस्क्लेमर
रेप पीड़िता की पहचान उजागर न हो इसलिए पीड़िता और उससे जुड़े सभी लोगों के मूल नाम परिवर्तित कर दिए घए हैं।