अपराध समाचार : जैन श्वेताम्बर मंदिर भगवान के आभूषण ले गए चोर, 1 लाख रुपए का डोडाचूरा जब्त, मुरम के अवैध परिवहन पर 2 सगे भाइयों पर केस दर्ज
बीती रात जिला मुख्यालय से सटे एक गांव में जैन मंदिर से भगवान के आभूषणों की चोरी हो गई। उधर पुलिस ने एक ढाबे से अवैध रूप से ले जाया जा रहा डोडाचूरा और बाइक जब्त की। मुरम के अवैध परिवहन के मामले में दो लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले में चोरियां थमने का नाम नहीं ले रहीं। चोरों द्वारा देवालयों को भी निशाना बनाया जा रहा है। बीती रात शहर से सटे खेतलपुर में जैन श्वेताम्बर मंदिर से दिनदहाड़े चोर भगवान के आभूषण चुरा ले गए। दीनदयालनगर थाने में प्रकरण दर्ज किया गया है। उधर, रिंगनोत थानान्तर्गत माननखेड़ा पुलिस ने 1 लाख रुपए का डोडाचूरा जब्त किया। एक अन्य मामले में ताल पुलिस ने अवैध परिवहन किए जाने पर के मामले में दो सगे भाइयों के विरुद्ध केस दर्ज किया।
जैन श्वेताम्बर मंदिर के गर्भगृह का दरवाजा तोड़कर भगवान के आभूषण ले गए चोर
पुलिस से मिली जानकारी के अऩुसार श्री विसा पोरवाल जैन श्वेतांबर मंदिर खेतलपुर के कोषाध्यक्ष नीलेश पिता राजकुमार पोरवाल निवासी चांदनी चौक ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। पोरवाल ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी को दिनदहाड़े करीब 11.30 से 1.30 बजे के दौरान मंदिर में चोरी हो गई। चोर गर्भगृह में प्रवेश द्वार तोड़कर घुसे और भगवान के आभूषण ले गए। आभूषण तांबे के होकर उनकी कीमत करीब 8 हजार रुपए है। दीनदयालनगर थाने पर 454 और 380 भादंवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
तस्करी की सूचना पर ढाबे पहुंची पुलिस को देख डोडाचूरा व बाइक छोड़कर भाग गए तस्कर, 1 लाख का डोडाचूरा जब्त
माननखेड़ा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राकेश मेहरा ने बताया शुक्रवार शाम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग बाइक द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले हैं। तस्करों के जय भवानी ढाबे पर होने की का पता चला। सूचना मिलते ही सहायक उप निरीक्षक रूपसिंह शक्तावत बल के साथ जय भवानी ढाबे पहुंचे और चैकिंग शुरू की। पुलिस को देख कुछ लोग अपनी बिना नंबर की बाइक और प्लास्टिक के कट्टे (बोरियां) छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस ने बाइक और कट्टे जब्ती में लेकर चैक किया तो कट्टों में डोडाचूरा भरा था।
चौकी प्रभारी मेहरा के अनुसार तीनों कट्टों में 60 किलो 500 ग्राम डोडाचूरा जब्त हुआ है। जब्तशुदा डोडाचूरा का की कीमत करीब 1 लाख रुपए हैं। पूछताछ में डोडाचूरा की तस्करी करने वालों में रोहित पिता सुरेश भाटी निवासी बाछंडा डेरा माननखेड़ा थाना रिंगनोद, गोकुलसिंह पिता अमरसिंह पंवार निवासी लसूड़ियाइला दलौदा थाना जिला मंदसौर का नाम सामने आया। इनके अलावा एक अन्य व्यक्ति भी अपराध में शामिल बताया गया है। तीनों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 में केस दर्ज किया गया है।
ट्रैक्टर-ट्रॉली से हो रहा था मुरम का अवैध परिवहन, पटवारी ने जब्तकर 2 लोगों के विरुद्ध दर्ज कराया केस
ताल पुलिस के अऩुसार पटवारी रंगलाल शर्मा द्वाराक 14 फरवरी की दोपहर करवाखेड़ी गांव के चौराहे पर चैकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में मुरम का परिवहन होना पाया। उन्होंने ट्रैक्टर-ट्रॉली और मुरम जब्त की थी। जांच करने पर न तो मुरम खनन के एवज में शासन को रॉयल्टी चुकाने के दस्तावेज मिले और न ही परिवहन की अनुमति। इससे पटवारी ने ताल थाने पर आरोपी नारायण सिंह पिता किशोर एवं शुभम सिंह पिता नारायण सिंह दोनों निवासी सिसौदियापुरा ताल के विरुद्ध अवैध मुरम परिवहन की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस आधार पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध 379 व 414 भादंवि के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया।