सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाली तो पड़ सकते हैं लेने के देने, खुद ही सुन लीजिए रतलाम एसपी ने इस बारे में क्या कहा, देखें वीडियो...

रतलाम एसपी ने हिदायत जारी की है। इसमें सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक और विवादित पोस्ट नहीं डालने के लिए कहा है। इसका उल्लंघन करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम ।  मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के एसपी अभिषेक तिवारी ने सोशल मीडिया को लेकर चेतवानी जारी की है। उन्होंने वीडियो संदेश में स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर भड़काऊ और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने इसके लिए संबंधित ग्रुप एडमिन को भी हिदायत दी है।

बता दें कि- सोशल मीडिया पर लगातार भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट डालने की शिकायत आ रही हैं। चूंकि ऐसी पोस्ट प्रतिबंधित हैं इसलिए एसपी अभिषेक तिवारी ने हिदायत जारी की है। दो दिन पूर्व भी रतलाम पुलिस ने इंस्टाग्राम आईडी पर एक आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर एक युवक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की थी। उन्होंने कहा है कि यह सोशल मीडिया के एडमिन के लिए भी बधनकारी है कि वह ऐसी किसी पोस्ट को रोके। ऐसा नहीं होने पर संबंधित के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।