मंगल मूर्ति कॉलोनी में माता नवदुर्गा एवं भगवान मंगलेश्वर महादेव की हवन-पूजन के साथ धूमधाम से हुई प्राण-प्रतिष्ठा, भंडारा भी हुआ

रतलाम शहर की मंगलमूर्ति कॉलोनी में माता दुर्गा और शिव परिवार की स्थापना की गई। इसमें कॉलोनी के सभी रहवासियों का महत्वपूर्ण योगदान हुआ। अनुष्ठान के दौरान हवन-पूजन, प्राण-प्रतिष्ठा और भंडारे का आयोजन हुआ।

मंगल मूर्ति कॉलोनी में माता नवदुर्गा एवं भगवान मंगलेश्वर महादेव की हवन-पूजन के साथ धूमधाम से हुई प्राण-प्रतिष्ठा, भंडारा भी हुआ
प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान अभिषेक करते मंगल मूर्ति कॉलोनी के रहवासी।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के 80 फीट रोड क्षेत्र स्थित मंगलमूर्ति रेसिडेंसी में तीन दिवसीय भगवान भोलेनाथ एवं माता नवदुर्गा की प्राण-प्रतिष्ठा का आयोजन आचार्य प. सचिन उपाध्याय के सान्निध्य एवं मार्गदर्शन में हुआ। आयोजन के अंतिम दिन धूमधाम से माता नवदुर्गा और भगवान मंगलेश्वर महादेव की प्राण-प्रतिष्ठा की गई।

कॉलोनी के रहवासी, समाजसेवी एवं बैंक अधिकारी संघ के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सोनी ने बताया भगवान महादेव की प्रेरणा से मंगलमूर्ति कॉलोनी में शिवलिंग एवं शिवपरिवार स्थापना की की गई। भव्य शिवलिंग प्रवीण मूर्तिकला केंद्र रतलाम द्वारा जयपुर से शिला लाकर बनाया गया। प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव की शुरुआत 10 जून को हुई थी जो 12 जून तक चली। इस दौरान कलश यात्रा, हवन-पूजन, प्रण-प्रतिष्ठा और भंड़ारे का आयोजन किया गया।

अनुष्ठान में कॉलोनी के समस्त रहवासियों ने सहयोग दिया दिया। इनमें कॉलोनी के देवेंद्र मिश्रा, किशन सोनी, विजय कुमार सोनी (केंद्रीय विद्यालय), आनंद शर्मा, कैलाश पोरवाल, राकेश यादव, योगेश पाल, लक्ष्मण सिंह सोनगरा, प्रशांत पंड्या, राजेंद्र सिंह राठौड़, महेश गहलोत, हरदेश पांडेय, हितेश शाह, जे. सी. शर्मा, डॉ. जयेश सांकला, विष्णु देशमा, कमलकिशोर मालवीय, राजेश स्वर्णकार, मुकेश अरोड़ा, मौसमी अरोड़ा, चंद्रगोपाल मुकाती सहित सभी रहवासियों ने महत्वपूर्ण भूमिका रही।