इप्का फाउंडेशन ने शहर के 4 स्कूलों के 300 स्टूडेंट्स के लिए और 1 स्कूल में स्टाफ के लिए फर्नीचर भेंट किया, सुविधाघर का भूमिपूजन भी किया

रतलाम की दवा निर्माता कंपनी इप्का लेबोरेटरी की ओर से सरकारी स्कूलों को फर्नीचर प्रदान किया गया। उद्योग प्रबंधन ने एक स्कूल में सुविधा घर निर्माण के लिए भूमिपूजन भी किया।

इप्का फाउंडेशन ने शहर के 4 स्कूलों के 300 स्टूडेंट्स के लिए और 1 स्कूल में स्टाफ के लिए फर्नीचर भेंट किया, सुविधाघर का भूमिपूजन भी किया

इप्का लेबोरेटरी लि. द्वारा संचालित फाउंडेशन ने सामाजिक सरोकार के तहत शैक्षणिक संस्थाओं को दिया सहयोग

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । इप्का लेबोरेटरी लि. द्वारा संचालित इप्का फाउंडेशन ने सीएसआर (सामाजिक सरोकार) गतिविधि के तहत चार स्कूलों को फर्चीनर और अन्य सामग्री प्रदान की। स्कूल प्रबंधनों द्वारा इसके लिए इप्का फाउंडेशन और प्रबंधन के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की गई।

इप्का फाउंडेशन द्वारा सामाजिक सरोकार की गतिविधियों की शुरुआत शासकीय माध्यमिक विद्यालय काण्डरवासा से की गई। यहां 120 स्टूडेंट्स के लिए फर्नीचर प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि इप्का लेबोरेटरी लि. के वाइस प्रेसिडेंट दिनेश सियाल एवं प्रशासनिक अधिकारी विक्रम कोठारी थे। अध्यक्षता सरपंच संजय पांचाल ने की। वाइस प्रेसिडेंट सियाल ने फर्नीचर प्राचार्य काम्बली मैडम को सौंपा।

उद्योग प्रबंधन की टीम का अगला पड़ाव शासकीय माध्यमिक स्कूल भदवासा रहां। यहां फाउंडेशन की ओर से मुख्य अतिथि सियाल व कोठारी ने 90 स्टूडेंट के लिए फर्नीचर प्रदान किया। बालक-बालिकाओं के लिए सुविधा घर निर्माण के लिए भूमि पूजन भी किया। इस मौके पर सरपंच राजेश पाटीदार विशेष रूप से मौजूद रहे।

इप्का फाउंडेशन ने बाजेड़ा के माध्यमिक विद्यालय में भी 90 विद्यार्थियों के लिए 30-30 टेबल-बेंच का सेट प्रदान किया। मुख्य अतिथि दिनेश सियाल एवं विक्रम कोठारी का स्वागत शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष तेजालाल सोलंकी, प्रधानाध्यापक महेश सिंगारे एवं स्टाफ दिनेश राव, हीरालाल चौधरी, अशोक कुमार टांक, प्रीति चोरमा, दीपिका चंदेल, सोनिया गरासिया ने किया।

कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन आशीष मिश्रा ने किया। इसी प्रकार प्राथमिक स्कूल के में तीन-तीन टेबल-कुर्सी और एक आलमारी भेंट की गई। फाउंडेशन की ओर से प्रशासनिक अधिकारी विक्रम कोठारी ने बताया सभी कार्यक्रमों में रतलाम ग्रामीण विधायक उपस्थित होने वाले थे। व्यस्तता के चलते वे शामिल नहीं हो सके। उन्होंने इप्का फाउंडेशन के सहयोग के लिए आभार जताया।