जिला शिक्षा केंद्र है या अखाड़ा : APC से मारपीट करने पर जन शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक निलंबित, पहले जन शिक्षक से मारपीट मामले में BRC जा चुके हैं जेल

रतलाम । जिला शिक्षा केंद्र में एपीसी के साथ मारपीट करने के मामले में कलेक्टर ने दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया है।

जिला शिक्षा केंद्र है या अखाड़ा : APC से मारपीट करने पर जन शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक निलंबित, पहले जन शिक्षक से मारपीट मामले में BRC जा चुके हैं जेल
जन शिक्षक और प्राथमिक शिक्षक निलंबित।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिला शिक्षा केंद्र विगत काफी दिनों से अखाड़ा बना हुआ है। पहले जन शिक्षक से मारपीट के मामले में बीआरसी को जेल जाना पड़ा था। अब उसी जन शिक्षक का निलंबन हो गया है। जन शिक्षक और उनके साथी प्राथमिक शिक्षक पर एपीसी के साथ कार्यालय में मारपीट करने का आरोप है।

मामला रतलाम जिला शिक्षा केंद्र का है। कलेक्टर राजेश बाथम ने जन शिक्षक रमेशचंद्र बोरिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इसी प्रकार जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी शृंगार श्रीवास्तव ने शासकीय प्राथमिक विद्यालय मोरवनी के प्राथमिक शिक्षक दिलीप राठौड़ को निलंबित किया है। दोनों को मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध कृत्य करने पर निलंबित कर दिया है। जारी आदेश के अनुसार दोनों शिक्षकों के द्वारा जिला शिक्षा केंद्र रतलाम के कार्यालय में एपीसी राजेश कुमार झा के साथ उनका कक्ष बंद कर मारपीट और झूमा-झटकी की गई। इसके चलते उच्च श्रेणी शिक्षक रमेशचंद्र बोरिया की जन शिक्षक पद पर की गई प्रतिनियुक्ति भी खत्म कर दी गई है। निलंबन अवधि में बोरिया का मुख्यालय आलोट रहेगा। वहीं प्राथमिक शिक्षक राठौड़ पिपलौदा विकासखंड कार्यालय में अटैच रहेंगे। इस दौरान दोनों को जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता रहेगी।

यह भी देखें... बड़ी खबर : रतलाम विकासखंड के बीआरसी विवेक नागर निलंबित, 48 घंटे न्यायिक अभिरक्षा में रहने पर कलेक्टर ने की कार्रवाई, जनशिक्षक से मारपीट मामले के हैं आरोपी  

यह है पूरा मामला

जिला शिक्षा केंद्र रतलाम में पदस्थ एपीसी राजेश कुमार झा ने स्टेशन रोड थाने पर लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसमें बताया कि 25 सितंबर को वे रतलाम जनपद शिक्षा केंद्र कार्यालय में शासकीय कार्य कर रहे थे। तभी पलसोड़ी के जन शिक्षक रमेशचंद्र बोरिया और मोरवानी स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक दिलीप राठौड़ वहां आए। उन्होंने कहा कि आपने विवेक नागर (निलंबित बीआरसी) के मामले में हमारे किलाफ गवाही क्यों दी। इतना कहने के बाद दिलीप राठौर ने कमरा बंद कर झा के साथ मारपीट शुरू कर दी। झा का आरोप है कि राठौर शराब के नशे में थे। वे आए दिन शराब के नशे में कार्यालय आते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी देखें... जनशिक्षक से मारपीट के मामले में BRC विवेक नागर सहित दो गिरफ्तार, 5 माह पूर्व BRC कार्यालय में हुआ था विवाद, जमानत याचिका खारिज होने पर हुई गिरफ्तारी

पहले बीआरसी पर लगे थे मारपीट के आरोप, जेल भी जना पड़ा

बुधववार को हुई घटना के मूल में 13 मार्च 2024 को जिला शिक्षा केंद्र में हुई एक घटना बताई जा रही है जिसकी रिपोर्ट जन शिक्षक रमेशचंद्र बोरिया द्वारा स्टेशन रोड थाने पर दर्ज करवाई गई थी। इसमें बोरिया व उनके पुत्र ने पुलिस को बताया था कि 13 मार्च को जिला शिक्षा केंद्र में पदस्थ गोपाल शर्मा और उसके साथी ने बोरिया के साथ मारपीट की थी। मामले में बीआरसी विवेक नागर पर भी मारपीट के आरोप लगाए गए थे। जांच के बाद नागर और शर्मा सहित तीन लोगों को जेल तक जाना पड़ा था। जेल में 48 घंटे से ज्यादा समय रहने पर बीआरसी नागर को निलंबित कर दिया गया था।

यह भी देखें... रतलाम के शराबी सहायक शिक्षक वीरसिंह मईड़ा के विरुद्ध FIR दर्ज, नशे में स्कूल पहुंच छात्रा के साथ किया था अशोभनीय कृत्य