जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 22 जुलाई को, प्रवेश पत्र जारी, 6ठी के लिए हो रहे आवेदन

जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट में 11वीं में प्रवेश के लिए प्रवेश पत्र जारी हो चुकी हैं। साथ ही 6ठी में प्रवेश के लिए आवेदन भी लिए जा रहे हैं।

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 11वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 22 जुलाई को, प्रवेश पत्र जारी, 6ठी के लिए हो रहे आवेदन
जवाहर नवोदय विद्यालय।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के लिए सत्र 2023-24 के लिए कक्षा 11वीं की चयन परीक्षा लेटरल इन्ट्री-2023 की परीक्षा 22 जुलाई 2023 को होगी। इसके लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इसी प्रकार 20 जनवरी 2024 को होने वाली कक्षा 6ठी की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन लेने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। आवेदन 20 अगस्त तक किए जा सकेंगे।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने बताया 11वीं की प्रवेश परीक्षा 22 जुलाई को सुबह 11 बजे जवाहर नवोदय विद्यालय खामरियाआलोट में आयोजित होगी। इसमें जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट जिला रतलाम के अन्तर्गत आने वाले विकासखण्ड आलोटबाजना तथा जावरा के 116 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय की वेबसाइट https://cbseitems.nic.in/2023/ jnvxi/AdminCard/AdminCard पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र लेकर परीक्षा केन्द्र पर समय से 30 मिनट पूर्व पहुंच जाएं।

कक्षा 6 में प्रवेश के लिए करें आवेदन

सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 6ठी में प्रवेश के लिए भी चयन परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन 10 अगस्त तक नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in/https://cbseitems.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय आलोट के अन्तर्गत आलोटजावरा एवं बाजना तीनों विकासखण्डों में आने वाले समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत एवं उसी विकासखण्ड में निवासरत छात्र-छात्राएं आवेदन कर सकते हैं। कक्षा 6ठी के लिए परीक्षा 20 जनवरी 2024 को पूर्वान्ह में रतलाम जिले के आलोटजावरा एवं बाजना में निर्धारित केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। इसमें आलोटजावरा एवं बाजना विकासखण्डों के कक्षा 5 वीं में सत्र 2023-24 में मान्यता प्राप्त संस्था में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थी भाग ले सकते हैं। विद्यार्थियों की जिनकी जन्म दिनांक 01.05.2012 से 31.07.2014 तक की होनी चाहिए।