जवाहर व्यायामशाला मनाएगी 25वां गणेश विसर्जन समारोह एवं अनंत चतुर्दशी पर्व, 2500 शरीर साधक दिखाएंगे करतब, नटराज करेंगे नृत्य

अनंत चतुर्दशी पर जवाहर व्यायामशाला द्वारा भगवान नटराज पर आधारित झांकी निकाली जाएगी। इस मौके पर व्यायामशाला के 2500 शरीर साधक मलखंभ सहित अन्य हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन करेंगे।

जवाहर व्यायामशाला मनाएगी 25वां गणेश विसर्जन समारोह एवं अनंत चतुर्दशी पर्व, 2500 शरीर साधक दिखाएंगे करतब, नटराज करेंगे नृत्य
कुश्ती, शरीर साधना को बढ़ावा देने के अपने संकल्प को साकार करती जवाहर व्यायामशाला।

75 साल से व्यायामशाला कर रही युवाओं को प्रेरित कर रही शरीर साधना और कुश्ती के प्रति, 25 साल से निकाली जा रही झांकी व अखाड़ा

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जवाहर व्यायामशाला इस वर्ष 25वां गणेशोत्सव मना रही है। अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन समारोह मनाया जाएगा। इसमें आकर्षक झांकी के साथ व्यायामशाला का अखाड़ा भी निकलेगा। इसमें 2500 शरीर साधक शस्त्र कला और शारीरिक दक्षता और हैरतअंगेज कारनामों का प्रदर्शन करेंगे। झांकी की इस बार की थीम भगवान नटराज के नृत्य पर आधारित होगी।

रतलाम की जीवन रेखा कहलाने वाली श्री सज्जन मिल 25 वर्ष पूर्व अचानक बंद हो गई थी। इसके साथ ही उद्योग द्वारा निकाली जाने वाली झांकी भी बंद हो गई थी। तब जवाहर व्यायामशाला के संस्थापक और युवा जगत के प्रेरणा स्रोत तथा पूर्व रतलाम केसरी नारायण पहलवान ने इस परंपरा को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने प्रत्येक अनंत चतुर्दशी पर आकर्षक झांकी निकालना जारी रखी। उन्हीं की प्रेरणा और अथक प्रयासों से यह परंपरा आज भी कायम है और साल-दर-साल शरीर साधकों का उत्साह और जोश भी बढ़ रहा है। व्यायामशाला इस वर्ष भी अनंत चतुर्दशी पर झांकी और अखाड़ा निकालेगी।

नटराज करेंगे अंधकार के प्रतीक अपस्मार पुरुष पर नृत्य

इस बार की झांकी की थीम भगवान नटराज पर आधारित हैं। झांकी में भगवान शिव का नटराज रूप प्रभा मंडल में अंधकार के प्रतीक अस्मार पुरुष पर चरण रख कर नृत्य करता नजर आएगा। नृत्य के दौरान भगवान शिव पांचों क्रियाओं सृष्टि, निर्माण, स्थिति, संहार और तिरोभावना का समावेश रहेगा। शिव के इस अद्भुत रूप का दर्शन करते ब्रह्मा जी, विष्णु जी, पार्वती जी और इंद्रगण नजर आएंगे।

50 हजार बल्बों से रोशन होगी झांकी

प्रदर्शित होने वाली झांकी का निर्माण कार्तिक माली द्वारा किया गया है। यह झिलमिलाते 50 हजार छोटे-छोटे बल्बों से रोशन होगी। झांकी को सजाने-संवारने का काम शिवम् लाइट डेकोरेशन के राम प्रजापति ने किया है। इसके चल समारोह में रतलाम के प्रसिद्ध लखन बैंड के लखन राणा का संगीत गूंजेगा। इसके अलावा भूरू राणा की राणा ढोल पार्टी भी आकर्षण में शामिल रहेगी। राणा का ढोल शरीर साधकों में जोश भरने का काम करेगा।

इनके मार्दगर्शन, निर्देशन और प्रशिक्षण में तैयार हो रहे उत्कृष्ट शरीर साधक

नर नारायण की परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ ही इस वर्ष अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकी और अखाड़े का नेतृत्व व्यायामशाला के दौलत पहलवान, पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सुरेश जाट, वैभव जाट पहलवान और गौरव जाट करेंगे। वहीं हैरत अंगेज कारनामों का प्रदर्शन करने वाले शरीर साधक पहलवानों का मार्दगर्शन सूरज जाट, अंबर पहलवान, मयंक जाट, अभिषेक जाट, अमन पहलवान, सचिव राजीव रावत, ईश्वर बाबा, अंतरराष्ट्रीय कोच सत्यदेव मलिक पहलवान, ओम पहलवान, गोपाल राठौर, राहुल जाट, अजय चौहान, धन्ना उस्ताद, मनीष शर्मा, देवशंकर पांडेय, भगवती शर्मा, रघुवीर शर्मा, राजेश व्यास और सत्यनारायण उपाध्याय करेंगे। इसी प्रकार नन्हें नन्हें शरीर साधकों व पहलवानों के मलखंब का नेतृत्व शेखर चांवरे, जितेंद्र रणावत, मनीष नेपाली तथा अर्जुन पहलवान करेंगे।

व्यायाम के प्रति जागृत रहने का संकल्प व्यक्त करती है व्यायामशाला

बता दें कि, जवाहर व्यायामशाला का इतहास करीब 75 साल का है और इसके द्वारा अनंत चतुर्दशी पर झांकी निकालने की परंपरा भी 25 साल से निरंतर जारी है। व्यायामशाला से अब तक हजारों लोग जुड़कर व्यायाम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर कर चुके हैं। कुश्ती के प्रति प्रेम, समर्पण, युवाओं में साहस और शौर्य का संस्कार व्यायाम के माध्यम से विकसित करना और उसके आदर्शों को कायम रखना व्यायामशाला का प्रमुख उद्देश्य रहा है। जवाहर व्यायामशाला आज भी व्यायाम के प्रति युवा पीढ़ी को जागृत करने के संकल्प को साकार करने में लगी हुई है।