UPDATE NEWS : दलौदा के हैं ऑडी कार के मालिक डॉ. नीलेश जैन, बेटे को उज्जैन छोड़ने जा रहे थे, रास्ते में बाइक से हो गई भिड़ंत, देखें वीडियो...

रतलाम जिले के बड़ावदा थाना क्षेत्र में हुई ऑडी कार और बाइक की टक्कर के मामले में नए फैक्ट, वीडियो और फोटो सामने आए हैं।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । बड़ावदा थाना क्षेत्र में हुई ऑडी कार और बाइक की भिड़ंत के मामले में नई जानकारी सामने आई है। कार मालिक डॉ. निलेश जैन इंदौर के न होकर, मंदसौर जिले के दलौदा के रहने वाले हैं। वे अपने बेटे को उज्जैन स्थित कॉलेज छोड़ने जा रहे थे तभी हादसा हो गया। हादसे से जुड़े कुछ वीडियो फुटेज भी सामने आए हैं।

बड़ावदा थाना क्षेत्र में ऑडी कार क्रमांक MP09 CX 4939 और बाइक की भिड़ंत को लेकर एसीएन टाइम्स में खबर प्रकाशित होने के बाद हादसे से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। घटना से जुड़े वीडियो और फोटोग्राफ्स भी मिले हैं। इनके अनुसार ऑडी कार के मालिक डॉ. नीलेश जैन इंदौर के न होकर, मंदसौर जिले के दलौदा के रहने वाले हैं। चिकित्सकीय पेशे से जुड़े डॉ. जैन शुक्रवार सुबह अपने बेटे को अमलतास कॉलेज छोड़ने के लिए जावरा होते हुए उज्जैन जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हो गया। हादसे में बाइक और कार दोनों ही क्षतिग्रस्त हो गई थीं।

खुद ही एम्बुलेंस को कॉल किया व थाने पर सूचना दी

जानकारी के अनुसार हादसे के बाद डॉ. जैन ने सबसे पहले बाइक सवार दोनों घायलों को उठाया। उन्होंने ही अपने मोबाइल फोन से 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस बुलवाई और थाने पर भी हादसे की जानकारी दी। इतना ही नहीं उन्होंने इस बारे में एएसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को भी अवगत कराया। इसके बाद वे पुलिस अधिकारियों को जरूरत होने पर उपस्थित होने के लिए आश्वस्त कर बेटे को कॉलेज छोड़ने के लिए उज्जैन रवाना हो गए।

...तो हो सकता था बड़ा हादसा

ग्रामीणों की मानें तो बाइक चालक की उम्र 15-16 साल के करीब है। उसने बिना साइड लिए अचानक ही निपानिया गांव की वाहन मोड़ दिया। डॉ. जैन ने उसे बचाने के लिए अपनी कार सड़क किनारे उतार दी, हालांकि तब बाइक उनकी कार से आ भिड़ी थी। घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण ऑडी कार के पास खड़े होकर बात कर रहे हैं। उनकी बातें इसी ओर इशारा कर रही हैं कि यदि डॉ. जैन ने यदि समय पर फुल ब्रेक नहीं लगाया होता या उनसे थोड़ी भी चूक हो गई होती तो हादसा गंभीर हो सकता था। 

यह है पूरा मामला

बड़ावदा थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव के निवासी 40 वर्षीय नारायण पिता मागू चंद्रवंशी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया था कि उनके रिश्तेदार वीरेंद्र और पेपाबाई 11 अक्टूबर 2024 की सुबह बाइक से कहीं जा रहे थे। सुबह करीब 9 बजे नयापुरा गांव से करीब 3 किमी दूर मंदिर के सामने आम रास्ते पर ऑडी कार ने टक्कर मार दी थी। इससे बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने नारायण चंद्रवंशी की शिकायत पर ऑडी कार क्रमांक MP09 CX 4939 के अज्ञात चालक के विरुद्ध बीएनएस की धारा 281, 125(a) एवं आईपीसी की धारा 279, 337 में केस दर्ज किया था।