झांसी रेलवे स्टेशन अब हुआ वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

देश के ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन झांसी का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम पर हो गया है। योगी सरकार ने इसका नोटिफिकेशन बुधवार को जारी कर दिया। इससे अब यह वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा।

झांसी रेलवे स्टेशन अब हुआ वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
झांसी रेलवे स्टेशन अब हुआ वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन

मनीष कुमार शुक्ला

एसीएन टाइम्स @ झांसी । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्य नाथ सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। ऐतिहासिक महत्व के शहर झांसी के रेलवे स्टेशन का नाम अब वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। इस निर्णय का झांसी सहित पूरे उत्तर प्रदेश में लोगों ने स्वागत किया है।

उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण अनुभाग द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। विभाग के प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के हस्ताक्षर से जारी अधिसूचना के अनुसार अब झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन होगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से राज्यपाल के माध्यम से भारत सरकार के गृह मंत्रालय को नाम परिवर्तन के लिए पत्र भेजा गया था। गृह मंत्रालय की ओर से इसकी स्वीकृति मिलने से झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदला गया है।

बता दें कि स्वतंत्रता की लड़ाई में झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई का उल्लेखनीय योगदान रहा था। उन्होंने ब्रिटिश हुकूमत के खिलाफ लड़ाई लड़ते-लड़ते अपने प्राणों की आहुति दे दी थी। कवयित्री सुभद्रा कुमारी चौहान की रचना 'खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी...' उनके शौर्य का स्मरण कराती है। झांसी की पहचान भी वीरांगना लक्ष्मीबाई के नाम से ही है। ऐसे में झांसी रेलवे स्टेशन का नाम वीरांगना के नाम पर किया जाना उत्तर प्रदेश का महत्वपूर्ण निर्णय है। झांसी जनपद सहित पूरे उत्तर प्रदेश में इस निर्णय का लोगों ने स्वागत किया है। हालांकि कुछ लोग इसे चुनाव के मद्देनजर लिया गया निर्णय बताया जा रहा है। गौरतबल है कि कुछ दिन पूर्व उधर मध्य प्रदेश सरकार ने भी हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी दुर्गावती के नाम पर किया था।