चंद मिनटों में आग में जलकर खाक हो गई गरीब की झोपड़ी, पीड़ित ने गांव के दबंगों पर लगाया आरोप, देखें वीडियो...
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में भैसनवारा खुर्द गांव में एक गरीब की झोपड़ी और वहां रखी लकड़ियां जल गईं। झोपड़ी मालिक ने गांव के ही दबंगों पर संदेह जताया है। अभी आग लगने का वस्तविक कारण पता नहीं चल सका है।
मोहित पटेरिया
एसीएन टाइम्स @ तालबेहट । बीते रात पूराकला थाना क्षेत्र के ग्राम भैसनवारा खुर्द निवासी व्यक्ति खेत पर स्थित झोपड़ी में आग लग गई। कुछ ही मिनट में झोपड़ी खात में बदल गई। झोपड़ी मालिक ने गांव के ही दबंगों पर आग लगाने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार भैसनवारा खुर्द के रहने वाले बृजेंद्र पिता जवाहर यादव ने पुराकला थाने में लिखित शिकायत दी है। इसमें बताया कि उसके खेत पर झोपड़ी बनी थी जिसे बीती रात किसी ने आग लगा दी। झोपड़ी लकड़ियां रखी थी जिनकी कीमत तकरीबन 20 हजार रुपए होगी। आग लगने से झोपड़ी और लकड़ी आदि सामान जल गया।
घटना के वक्त वह खेत से दूर अपने घर में था। लोगों से पता करने पर खेत पहुंचा लेकिन लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। बृजेंद्र के अनुसार जब वह घर लौट रहा था तब शंकर मंदिर के पास गांव के ही तीन दबंग संदिग्ध स्थिति में बैठे नजर आए। बृजेंद्र ने गांव के दबंगों पर ही आग लगाने का आरोप लगाया है।