भारतीय सिंधु सभा और शहीद हेमू कालानी चेरिटेबल ट्रस्ट रतलाम के अध्यक्ष सेवानिवृत्त रेलवे अधिकारी आनंद कृष्णानी का निधन
रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं भारतीय सिंधु सभा तथा शहीद हेमू कालानी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष आनंद कृष्णानी का निधन हो गया। अंतिम संस्कार 30 दिसंबर को होगा।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रेलवे के सेवानिवृत्त अधिकारी एवं वरिष्ठ समाजसेवी आनंद कृष्णानी का बुधवार को निधन हो गया। भारतीय सिंधु सभा रतलाम के अध्यक्ष कृष्णानी कुछ समय से अहमदाबाद में उपचाररत थे। अंतिम संस्कार 30 दिसंबर को होगा।
सिंधी समाज की मीडिया प्रभारी कविता मुकेश नैनानी ने बताया दिवंगत आनंद कृष्णानी की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह 11 बजे उनके निवास मकान नंबर सी-37 (शाह नर्सिंगहोम के सामने वाली गली) काटजूनगर से निकलेगी। अंतिम संस्कार त्रिवेणी मुक्तिधाम में होगा। कृष्णानी भारतीय सिंधु सभा के अलावा शाहीद हेमू कालानी चेरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष और रेलवे मेंस गृह निर्माण सहकारी सोसायटी रतलाम के संचालक थे। वे रेलवे ऑफिसर क्लब के सक्रिय सदस्य भी थे।
आनंद कृष्णानी विजेंद्र के पिता, ज्ञानचंद व मुरलीधर कृष्णानी के बड़े भाई, देवेंद्र, रविन्द्र, सुरेंद्र, जितेंद्र, महेंद्र और मनेंद्र के चाचा तथा अर्पित और गौतम के दादा थे। वे दुबई निवासी नरेश साहयतियानी और होशंगाबाद निवासी अजीत हासीजा के ससुर थे। समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने कृष्णानी के निधन को सिंधी समाज के लिए बड़ी क्षति बताया है।