खेल चेतना मेला-25 : एथलेटिक्स में अतिथियों से पुरस्कार पाकर खेल उठे विजेताओं के खिल उठे चेहरे

25वें खेल चेतना मेले में आयोजित एथलेटिक्स स्पर्धा के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। पुरस्कार प्राप्त कर खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।

खेल चेतना मेला-25 : एथलेटिक्स में अतिथियों से पुरस्कार पाकर खेल उठे विजेताओं के खिल उठे चेहरे
25वें खेल चेतना मेला की एथलेटिक्स स्पर्धा के पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित अतिथि।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । चेतन्य काश्यप फाउंडेशन एवं क्रीड़ा भारती द्वारा रजत जयंती वर्ष में आयोजित 25वां खेल चेतना मेला में एथलेटिक्स के सभी वर्गों के मुकाबले संपन्न हो गए। इसमें विजेता खिलाड़ियों को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर के मैदान में अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाते ही विजेता खिलाड़ियों के चेहरे खिल उठे।

अतिथि के रूप में यहां जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन, जिला न्यायाधीश हरिओम अतलसिया, डीआईजी मनोज सिंह, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय एवं नगर निगम सभापति मनीषा शर्मा उपस्थित रहीं। इनके साथ आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन, जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी, खेल संयोजक अमरिक राणा, प्रकाश व्यास आदि उपस्थित रहे।

खेल चेतना मेला बहुत ही अच्छा आयोजन- न्यायाधीश संजय जैन

जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण संजय जैन ने कहा कि खेल चेतना मेला बहुत ही अच्छा आयोजन है। इसमें बच्चों को खेल से जोड़ने की पहल की गई है। इसमें सभी प्रकार की प्रतियोगिताओं को आयोजित किया जा रहा है। सभी बच्चों को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं कि वह खेल में अधिक से अधिक भाग ले और स्वस्थ बने। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भी आपका इस आयोजन में स्वागत करता है।

25 वर्षों से रतलाम में खेल चेतना मेला का आयोजन सौभाग्य- डीआईजी मनोज सिंह

डीआईजी मनोज सिंह ने कहा कि यह आप लोगों का सौभाग्य है कि बीते 25 वर्षों से रतलाम में खेल चेतना मेला का आयोजन हो रहा है। मध्य प्रदेश सरकार खेल को काफी बढ़ावा दे रही है। मध्य प्रदेश सरकार ने नियम भी बनाया है जो भी बच्चा ओलंपिक खेलेगा उसे सीधे डीएसपी के पद पर नियुक्ति दी जाएगी। खेलने से ऑक्सीजन का लेवल भी अच्छा रहता है।

खेल चेतना मेला से रतलाम में अलग उत्साह- प्रदीप पांडेय

भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पांडेय ने कहा कि खेल चेतना मेल से रतलाम में गली-गली में अलग उत्साह देखने को मिलता है। जीवन जीने की कला इस माटी से, इस मैदान से मिलती है। खिलाड़ी होने के साथ अपने सपने पूरे करना है, ऊंचाइयों पर पहुंचना है तो, इस माटी से प्रेम करते हुए जो जीवन जिएगा वह निश्चित रूप से उन्नति के पथ पर आगे बढ़ेगा।

एथलेटिक्स स्पर्धा के परिणाम

एथलेटिक्स में जूनियर बालक वर्ग 1500 मीटर में गुरु रामदास के सतीश निनामा, शास. उत्कृष्ठ विद्यालय के अरुण वसुनिया, साईं श्री एकेडमी के यश तिवारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मॉर्निंग स्टार की दिव्यांशी वर्मा, गुरु तेग बहादुर की भक्ति पांडेय, मॉर्निंग स्टार की गरिमा मीणा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। सीनियर बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर एकेडमी के नमन तलोदिया, रेलवे स्कूल के जॉन मावी एवं उत्कृष्ट विद्यालय के विक्रम वसुनिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पलक राठौर, आराध्या राजपुरोहित और दुर्गा चौहान क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं।

100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में गुरु तेग बहादुर के दक्ष पाठक, न्यू तैय्यबा के कुसई जाफरजी एवं सेंट जोसेफ के तनिष्क जैन क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सीएम राइज विनोबा स्कूल की की लक्ष्मी नायक, खुशी चौहान और साई श्री इंटरनेशनल कि शिवानी राज यादव क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहीं।

100 मीटर जूनियर बालक वर्ग : गुरु रामदास के शिवकुमार बैरागी, न्यू तैयबियाह के हुसैन काशमाजी एवं गुरु रामदास के सारांश सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। वहीं बालिका वर्ग में साईं श्री की चित्रांशी पाटीदार, गुरु तेग बहादुर की अव्या जैन एवं कन्या शिक्षा की पायल डोडियार क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।

100 मीटर सीनियर बालक वर्ग : सांई श्री विधानसिंह देवड़ा, सीएम राईज विनोबा के शिवराजसिंह तंवर एव जैन पब्लिक के करण राठौर क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में गुरु तेग बहादुर की माही पांचाल, सांई श्री की दामिनी भट्ट, सीएम राईज विनोबा की दिव्या गरवाल क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।

300 मीटर जूनियर बालक वर्ग : प्रगति कान्वेंट के प्रद्युम्न कौशल, सांई श्री के यश तिवारी, सीएम राईज के मयुर सिंह एवं नितिन प्रजापति क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में मॉर्निंग स्टार की दिव्यांशी, सीएम राईज की महिमा व सांई श्री की सिमरन राज व गरिमा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।

400 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में न्यू तैय्यबियाह के कुसई जाफरजी, गुरु तेग बहादुर के भव्य शर्मा, जैन एकेडमी के लक्ष्य सोलंकी क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सांई श्री के ईरम खान, शिवानी राज व गुरु तेग बहादुर की अनुश्री क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। जूनियर बालक वर्ग में प्रगति कान्वेंट के प्रद्युम्न, गुरु रामदास के सतीश निनामा व शिवकुमार बैरागी, रेलवे स्कूल के रोहित वर्मा क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे।

बालिका वर्ग में कन्या शिक्षा परिसर की सुनीता डामर, पायल डोडियार व राजनंदिनी एवं सीएम राईज विनोबा की दिशा कटारिया क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही। 400 मीटर सीनियर बालक वर्ग में डायमण्ड पब्लिक के देवेश शर्मा, रेलवे के जॉन मावी व गुरू तेगबहादुर के शौर्य सिंह व जय आदित्य सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे। बालिका वर्ग में सीएम राईज विनोबा की दिव्या गरवाल, गुरु तेग बहादुर की दुर्वा निगवाल, माही पांचाल एवं समता इंटरनेशनल की माही धाकड़ क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रही।