लाडली लक्ष्मी योजना से लाडलियों का भविष्य कर दिया सुरक्षित, पालकों को नहीं रही बेटी की चिंता- कटारिया

लाडली लक्ष्मी उत्सव के तहत रतलाम में आयोजित समारोह में नारी सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी दी। बेटियों का सम्मान ही किया।

लाडली लक्ष्मी योजना से लाडलियों का भविष्य कर दिया सुरक्षित, पालकों को नहीं रही बेटी की चिंता- कटारिया
समारोह को संबोधित करती अनीता कटारिया।

रतलाम में जिला स्तरीय लाडली लक्ष्मी उत्सव आयोजित 

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली लक्ष्मी योजना लागू कर के लाडली बालिकाओं का भविष्य सुरक्षित कर दिया है उनके पालकों को अपनी बालिका के भविष्य की चिंता नहीं रही। शिवराज सरकार के प्रयास लगातार जारी हैं।

यह बात भाजपा नेत्री अनीती कटारिया ने कही। वे प्रदेशव्यापी लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के तहत काश्यप सभागृह जैन स्कूल सागोद रोड पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहीं थी। समारोह के अन्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि भारती पाटीदारअपर कलेक्टर डॉ. शालिनी श्रीवास्तव थीं।

अपर कलेक्टर शालिनी श्रीवास्तव ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के सकारात्मक परिणाम अब नजर आने लगे हैं। लाडली लक्ष्मी बालिकाएं आत्मविश्वास के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ चली है। आगामी दिनों में केरियर के ऊंचे स्थानों पर लाडली बालिकाएं नजर आएंगी।

बालिकाओं का सम्मान किया, व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई

प्रारंभ में कार्यक्रम की रूपरेखा जिला कार्यक्रम अधिकारी रजनीश सिन्हा ने बताई। लाडली बालिकाओं एवं उनके पालकों के लिए पोषण क्विज आयोजित किया गया। विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाली बालिकाओं को प्रशस्ति-पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किए गए। एकल बालिका वाले माता-पिता का सम्मान भी किया। मोटे अनाज से बने पौष्टिक व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने लाडली बालिकाओं के साथ पौधारोपण किया। संचालन प्रियंका बैरागी ने किया। आभार अंकिता पंड्या ने माना।

ये रहे मौजूद

आयोजन में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास रजनीश सिन्हाअतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निदेशक शर्मासहायक संचालक अंकिता पंड्याउपायुक्त विकास सोलंकीसीडीपीओ चेतना गहलोत अर्चना माहोर तथा लाडली लक्ष्मी बालिकाओं के पालक, आंगनवाड़ी कार्यकर्तालाडली बालिकाएं तथा अन्य व्यक्ति मौजूद थे।