माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा के आवेदन का आखिरी अवसर, 6 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं आवेदन, विलंब शुल्क 10 हजार रुपए
कक्षा 10वीं और 12वीं के आवेदन फार्म फरने के लिए आखिरी अवसर 6 फरवरी है। इसके बाद 10 हजार रुपए विलंब शुल्क लगेगा।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । माध्यमिक शिक्षा मंडल से संबद्ध प्रदेश के सभी विद्यालयों की कक्षा 10वीं एवं 12वीं के विद्यार्थियों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षाओं के लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर दिया जा रहा है। विद्यार्थी 6 फरवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
माध्यमिक शिक्षा मंडल मप्र भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार 10वीं और 12वीं के आवेदन शुल्क विलंब शुल्क के साथ प्रस्तुत किए जा सकते हैं। मंडल ने इसके लिए 900 रुपए शुल्क नियत किया है। इसकके अलावा विलंब शुल्क
इच्छुक सभी विद्यार्थी 6 फरवरी 2022 तक परीक्षा आवेदन कर सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने ऑनलाइन आवेदन-पत्र भरने के लिए निर्धारित शुल्क 900 रुपये नियत है। इसके अलावा विलंब शुल्क 10 हज़ार है जिसे चुका कर आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है। तारीख निकलने के बाद आवेदन पत्र मान्य नहीं किए जाएंगे।