रात 11.50 बजे हादसा : टर्न के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से फोरलेन के डिवाइडर से भिड़ी कार, बाल-बाल बचा परिवार

गुरुवार रात को रतलाम शहर के पावर हाउस रोड पर टर्निंग के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से एक कार फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार परिवार बाल-बाल बच गया।

रात 11.50 बजे हादसा : टर्न के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से फोरलेन के डिवाइडर से भिड़ी कार, बाल-बाल बचा परिवार
रात 11.50 बजे हादसा : टर्न के दौरान अचानक ब्रेक लगाने से फोरलेन के डिवाइडर से भिड़ी कार, बाल-बाल बचा परिवार

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । शहर के पावर हाउस रोड पर गुरुवार देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा टर्निंग के दौरान अचानक कार का ब्रेक लगने से हुआ। कार फोरलेन के डिवाइडर से टकरा गई। इसी दौरान उधर से गुजरा एक लोडिंग वाहन कार के पिछले हिस्से से टकरा गया। हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी नहीं है। टक्कर से कार को काफी क्षति पहुंची।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 11.50 बजे पावर हाउस रोड पर हादसा हुआ। एक सफेद कार फोरलेन से गुजर रही थी। तभी कार चालक ने ब्रेक लगा दिया। इससे कार डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टकराने पर कार लगभग घूम गई और जिससे मार्ग लगभग अवरुद्ध हो गया। इसी दौरान उधर से एक ओवर लोडिंग वाहन गुजरा जो कार के पिछले हिस्से से टकरा गया।

फोरलेन के डिवाइडर से टकराने के कारण कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ लग गई। जब हादसा हुआ तब उसमें चालक के अलावा महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। बताया जा रहा है कि दुर्घटना होते ही कार के एयर बलून भी खुल गए जिससे गंभीर हादसा टल गया। समाचार लिखे जाने तक किसी के भी घायल होने या हताहत होने की जानकारी नहीं मिल सकी थी।