Triple Murder in Ratlam : हत्या कर कुएं में मोटर से बांध दिए पिता और दो नाबालिग बेटों के शव, संदिग्ध हिरासत में, देखें वीडियो

Triple Murder in Ratlam : जमीन विवाद में रतलाम के सैलाना थाना क्षेत्र में युवक व उसके दो नाबालिग बेटों की हत्या हो गई। शव कुएं में मिले।

जिले के सैलाना थाना क्षेत्र में हत्या, प्रथमदृष्टया मामला जमीन व कुएं के पानी को लेकर विवाद का, एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

रतलाम @ एसीएन टाइम्स . रतलाम जिले के सैलाना थाना क्षेत्र के ग्राम देवरुंडा में एक युवक और उसके दो नाबालिग बच्चों की हत्या हो गई। अज्ञात लोगों ने हत्या कर तीनों के शव पानी की मोटर में बांध कर कुएं में फेंक दिए। तिहरे हत्याकांड (Triple Murder in Ratlam) से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसपी ने प्रथमदृष्टया जमीन और कुएं के पानी को लेकर विवाद में हत्या का बताया है। मामले में संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार देवरुंडा गांव के एक कुएं में तीन शव होने की सूचना सैलाना पुलिस को मिली थी। इससे सैलाना थाना प्रभारी शिवमंगलसिंह सेंगर अमले के साथ मौके पर पहुंचे। तीनों शवों को कुएं से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक किसान लक्ष्मण पिता मांगू भाभर (35),उसका बेटा विशाल (13) एवं पुष्कर (8) निवासी ग्राम देवरूंड़ा है। प्रथमदृष्टया मामला हत्या (Triple Murder in Ratlam) का बताया जा रहा है। सोमवार सुबह एसपी गौरव तिवारी, एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। मृतकों के परिजन से भी बात की।

रविवार शाम से पिता व दोनों नाबालिग बेटे थे लापता

एसपी गौरव तिवारी ने बताया रविवार रात करीब 10.30 बजे सैलाना पुलिस को सूचना मिली थी कि लक्ष्मण और उसके दोनों नाबालिग बेटे लापता हैं। लक्ष्मण की पत्नी रविवार को मजदूरी पर गई थी। शाम को लौटी तो पति और बेटे नहीं मिले। गांव वालों के साथ तीनों की तलाश की। तलाश करते हुए वे घर से करीब 250 मीटर दूर लक्ष्मण के खेत पहुंचे। वहां शंका पर ग्रामीणों ने टॉर्च की मदद से कुएं में देखने का प्रयास किया तो उसमें कुछ संदिग्ध नजर आया। इससे ग्रामीणों ने सैलाना थाने पर सूचना दी। पुलिस ने मौके पर जांच की तो लक्ष्मण और उसके दोनों बेटों के शव मोटर से बंधे मिले। पुलिस ने शव कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रतलाम भिजवाया।

लक्ष्मण ने निकाली थी कुएं से खराब मोटर

लक्ष्मण भाभर के खेत के कुएं की मोटर जल गई थी। रविवार सुबह सुधारने के लिए लक्ष्मण ने ही कुएं से मोटर निकाल कर बाहर रखी थी। शाम को लक्ष्मण व उसके दोनों बेटों की तलाश के दौरान जब परिजन व ग्रामीण खेत पर पहुंचे तो वह मोटर वहां नहीं दिखी। शंका पर कुछ युवक कुएं में उतरे तो उन्हें अंदर तीनों के शव पानी की मोटर से बंधे मिले। पुलिस अधीक्षक तिवारी के अनुसार पूछताछ में पता चला है कि लक्ष्मण का उसके चाचा से जमीन को लेकर विवाद है। इसके अलावा लक्ष्मण के खेत के पास रहने वाले एक परिवार से कुएं के पानी को लेकर भी विवाद चल रहा है। मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा।

प्रारंभिक जांच के आधार पर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद पूरा मामला स्पष्ट हो सकेगा।

यह भी देखें... Supreme Court Decision : कर्मचारी के तबादले से यदि सेवा शर्तों में बदलाव होता है तो लागू होगी आईडी अधिनियम की धारा 9A, कर्मचारी को नोटिस देना होगा जरूरी