रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को, शराब दुकानें बंद रहेंगी, पुलिस ने जारी किया ट्रैफिक रूट डायवर्सन प्लान
रक्षाबंधन और विश्व आदिवासी दिवस को जिले में शराब दुकानें बंद रहेंगी। पुलिस ने इस दिन होने वाले कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी किया है।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रक्षाबंधन पर्व और विश्व आदिवासी दिवस एक ही दिन 9 अगस्त को हैं। इस दिन बहने भाइयों की कलाई पर स्नेह सूत्र बांध कर अपनी रक्षा का वचन लेंगी। वहीं जनजातीय समाज विश्व आदिवासी दिवस पर भव्य जुलूस निकालेगा। कलेक्टर राजेश बाथम ने इस खास मौके पर शराब दुकानें बंद रखने का आदेश जारी किया है। वहीं पुलिस विभाग ने इस दिन निकलने वाले जुलूस को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्सन प्लान जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी राजेश बाथम ने आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 की उपधारा (1) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए एवं प्रशासकीय लोकहित में 9 अगस्त 2025 को विश्व आदिवासी दिवस पर निम्न शराब दुकानों के लिए शुष्क दिवस घोषित किया है। विश्व आदिवासी दिवस पर जिला रतलाम की विदेशी कंपोजिट मदिरा दुकान समस्त एफ एल - २/एफ, एल - 3 बार एवं वाइन वाइन आउटलेट को अपराहं 5:00 बजे तक के लिए बंद रहेगी।
ये शराब दुकानें बंद रहेंगी
दुकान बंद रखे जाने वाली कंपोजिट मदिरा दुकानों का नाम मोरवानी, पलाश, धामनोद, पंचेड, नामली क्रमांक 1 नामली क्रमांक 2, सेमलिया, गुणावद, बांगरोद, अमलेटा, धराड़, बिलपांक, बिरमावल, सिमलावदा, सातरूंडा चौराहा दंतोड़िया, शिवपुरी, कमेड़, पलसोड़ा, बड़बड़ सज्जन मिल रोड पावर, हाउस रोड, त्रिपोलिया गेट, लक्कड़पिठा, नाहरपुरा, फ्रीगंज, स्टेशन रोड, बस स्टैंड, शनि गली, शहरसराय, बिरियाखेड़ी, रेलवे कॉलोनी, सैलाना रोड ओवर ब्रिज, जावरा रोड, सालाखेडी़, प्रतापनगर, सेजावता, डोसीगांव, सैलाना क्रमांक 01 व 02, सरवन, बाजना क्रमांक 01व 02 केलकच्छ, रावटी, शिवगढ़ आदि दुकानें बंद रहेंगी।
मांझे की बिक्री व उपयोग पर लगी रोक
चायना डोर एवं नायलॉन डोर बेचने व उपयोग करने पर रतलाम में आगामी दिवस में आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार तथा अन्य सामान्य दिवसों में भी जनसामान्य द्वारा पतंग उड़ाता है। पता चला है कि पतंग व मांझा विक्रेताओें द्वारा चायना डोर (मांझा) तथा नायलॉन डोर (मांझा) का विक्रय किया जाता है। इसका उपयोग पतंगबाज द्वारा पतंग उड़ाने के दौरान तथा पतंग काटने पर उसका धागा आम रास्ते पर तथा खेल / क्रीड़ा मैदान में पेड़ों अथवा मकानों पर उलझकर लटकता रहता है इससे आमजन एवं खुले आसमान में विचरण करने वाले पक्षियों के उस मार्ग पर गुजरने के दौरान मांझा उनके गर्दन आदि पर उलझ कर जख्मी हो जाता है। इतना ही नहीं इससे जान का जोखिम भी रहता है। इसके जिला दंडाधिकारी सह कलेक्टर राजेश बाथम ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया है। इस आदेश के प्रभावशील रहने के दौरान जिले की सीमा क्षेत्र में चायना डोर (मांझा) एवं नायलॉन डोर (मांझा) का विक्रय तथा उपयोग तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन करने पर संबंधित के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के अन्तर्गत दण्डात्मक कार्रवाई की जाएगी।
रतलाम पुलिस द्वारा यातायात डायवर्शन प्लान जारी
09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस रतलाम शहर में मुख्य आयोजन पोलो ग्राउण्ड रतलाम पर सुबह 11.00 से अपराह्न 4.00 बजे तक प्रस्तावित है। इसमें आदिवासी संगठन एवं काफी संख्या में सैलाना, सरवन, बाजना, रावटी, शिवगढ, बिलपांक क्षेत्र से ग्रामीण जन रैली के रूप में पोलो ग्राउण्ड रतलाम पहुचेंगे। इसके मद्देनजर यातायात पुलिस ने यातायात व्यवस्था एवं डायवर्जन प्लॉन तैयार किया है।
यह रहेगा रूट डायवर्जन प्लान
- कार्यक्रम के दौरान शहर मे समस्त प्रकार के भारी वाहन शहर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
- रैली के दौरान रैली रूट पर दो पहिया, चार पहिया समस्त प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
- सैलाना से बजंली होते हुए शहर की तरफ आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन आउटर रिंग रोड का प्रयोग करेंगे एवं कार्यक्रम के दौरान शहर के इंदर इन्ट्री नहीं करेंगे।
- शिवगढ़ तरफ से बाजना बस स्टैण्ड की ओर आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन वरोठ माता मंदिर से आउटर रिंग रोड का प्रयोग करेंगे एंव कार्यक्रम के दौरान शहर के अंदर इन्ट्री नहीं करेंगे।
- झाबुआ रोड तरफ से संत रविदास नाका की ओर आने वाले सभी भारी वाहन करमदी, सालाखेडी, बायपास मार्ग का उपयोग करेंगे।
- सालाखेडी फण्टा से फव्र्वारा चौक तरफ आने वाले सभी भारी वाहन प्रतापनगर पुलिया से डी-मार्ट होते हुए जाएंगे।
यहां रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- उत्कृष्ट विद्यालय, वन विभाग तिराहा।
- मिशन कम्पाउण्ड, सैलाना बस स्टैण्ड।
- अमृत सागर पार्किंग, अमृत सागर तालाब।
- आंबेडकर ग्राउण्ड पार्किंग, पोलो ग्राउण्ड के पास।
- चौपाटी एरिया महाराजा सज्जन सिंह स्टेच्यू चौराहा।
नोट : यह डायवर्सन प्लान व पार्किंग व्यवस्था कार्यक्रम प्रारम्भ होने से लेकर समापन तक प्रभावशील रहेगा।