लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी रमेश बैरागी किसान से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, खेत के सीमांकन की रिपोर्ट के लिए मांगे थे 50 हजार रुपए

रतलाम के एक पटवारी को लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने किसान से खेत के सीमांकन की रिपोर्ट के लिए 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।

लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी रमेश बैरागी किसान से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार, खेत के सीमांकन की रिपोर्ट के लिए मांगे थे 50 हजार रुपए
रतलाम में लोकायुक्त की कार्रवाई। पटवारी रमेश बैरागी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । लोकायुक्त उज्जैन की टीम ने रतलाम जिले के पटवारी रमेश बैरागी को किसान से 40 हजार रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी पटवारी ने किसान से जमीन के सीमांकन की रिपोर्ट देने के लिए 50 हजार रुपए घूस मांगी थी। लोकायुक्त ने पटवारी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है।

जानकारी के अनुसार पंचेड़ के किसान गोपाल उपाध्याय ने लोकायुक्त उज्जैन में शिकायत दर्ज कराई थी। उपाध्याय ने बताया था कि पटवारी रमेश बैरागी उनसे खेत की सीमांकन की रिपोर्ट देने के बदले 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। पहले 40 हजार रुपए और उसके बाद 10 हजार रुपए देने की बात तय हुई है। उन्होंने लोकायुक्त को ऑडियो रिकॉर्डिंग भी प्रस्तुत की। इसके आधार पर डीएसपी सुनील तलान और राजेश पाठक के नेतृत्व में 10 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। इस टीम ने गुरुवार सुबह ही रतलाम जिले के पंचेड़ स्थित पंचायत भवन के आसपास डेरा डाल दिया।

इस धारा के तहत दर्ज हुआ केस

किसान गोपाल उपाध्याय भी पटवारी बैरागी से हुई चर्चा अनुसार पंचायत भवन पहुंच कर उसे 40 हजार रुपए दिए जो उसने पैंट की जेब में रखे। जैसे ही पटवारी ने रुपए लिए लोकायुक्त की टीम ने उसे रंगे हाथ धरदबोचा। आरोपी पटवारी के विरुद्ध  धारा 7, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 (संसोधन 2018 ) के तहत केस दर्ज किया गया है।

पहले भी पकड़े जा चुके हैं कर्मचारी

लोकायुक्त डीएसपी सुनील तलान ने के अनुसार आरोपी पटवारी रमेश बैरागी भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। इससे पहले भी राजस्व विभाग के कई कर्मचारी रिश्वत लेते पकड़े जा चुके हैं। डीएसपी तलान के अनुसार ऐसे कर्मचारियों की संख्या आधा दर्जन है।

इन्होंने की कार्रवाई

रतलाम में पटवारी के रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर जंगल में आग की तरह फैली। इससे पंचेड़ पंचायत क्षेत्र के साथ ही जिलेभर के सरकारी अमले में हड़कंप मच गया। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल हितेश लालावत, कांस्टेबल संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित अन्य शामिल रहे।