अवैध संबंध में हत्या : पत्नी ने प्रेमी से कहकर पति की करवा दी हत्या, आरोपी ने हत्या को सड़क हादसा दर्शाने का किया प्रयास, हो गया पर्दाफाश, दोनों हो गए गिरफ्तार

मप्र के रतलाम जिले की रिंगनोद पुलिस ने अप्रैल में हुए एक अंधे कत्ल को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है। युवक की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी से कहकर करवाई थी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रतलाम जिले के रिंगनोद पुलिस ने 07 माह पुराने अंधे कत्ल की सुलझाई गुत्थी, अवैध संबंधों के चलते हुई हत्या के मामले में मृतक की पत्नी व उसका प्रेमी गिरफ्तार

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पत्नी का अन्य पुरुष के साथ अवैध संबंध होना पति को गवारा नहीं था इसलिए वह हमेशा रोक-टोक करता था। पत्नी को यह नागावर गुजरा और उसने प्रेमी से कह कर पति की हत्या करवा दी। महिला के प्रेमी ने हत्या को सड़क हादसे का रूप देने का पूरा प्रयास किया लेकिन उसकी यह चतुराई काम नहीं आई। पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार मामला रतलाम जिले के रिंगनोद था क्षेत्र का है। दिनांक 23.04.2024 को सूचनाकर्ता कालूसिंह पिता रुगनाथ सिंह निवासी ग्राम माण्डवी ने रिंगनोद थाने पर सूचना दी थी। उसने पुलिस को बताया था कि उसके भाई तगेसिंह (35) मृत अवस्था में मोटरसाइकिल के साथ असावती में 8 लेन मार्ग के पास मिला है। इस सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। घटनास्थल को देखकर प्रथमदृष्टया मामला शराब के नशे में मोटरसाइकिल के फिसलकर गिरने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा था।

परिजन ने जताई हत्या का आशंका

जांच के दौरान मृतक के परिजनों ने पुलिस को मृतक तगेसिंह की पत्नी राजकुंवर का उसके दोस्त उमरावसिंह डांगी के साथ अवैध संबंध होने की शंका जाहिर की। परिजन ने यह भी बताया था कि इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद और झगड़ा भी होता था। इस आधार पर उन्होंने तगेंसिंह की मौत सड़क हादसे में न होकर हत्या होने की आशंका जाहिर की।

एसपी ने लिया संज्ञान, एफएसएल अधिकारी ने किया रिक्रिएशन

हत्या की आशंका व्यक्त करने पर एसपी अमित कुमार (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा ने मामले का अवलोकन किया। अनुभागीय पुलिस अधिकारी जावरा (ग्रामीण) शक्तिसिंह चौहान के मार्गदर्शन में मर्ग की विस्तृत जांच के लिए रिंगनोद थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी को निर्देशित किया गया। इसके बाद एफएसएल अधिकारी अतुल मित्तल ने घटना को रिक्रिएट किया। इस दौरान घटनास्थल पर ही मृतक की मोटरसाइकिल हीरो डीलक्स का अवलोकन भी किया। मौके पर मोटरसाइकिल फिसलकर गिरने या एक्सीडेंट होने को लेकर कोई साक्ष्य नहीं मिला।

मृतक की जेब से मिली थी मोटरसाइकिल की चाबी

इससे मृतक के परिजन की आशंका पुष्टि की ओर बढ़ने लगी। पुलिस जांच तेज कर दी और मृतक तगेसिंह, उसकी पत्नी राजकुंवर व संदेही उमरावसिंह डांगी एवं साक्षीगणों के मोबाइल फोन नंबरों की सीडीआर निकलवाकर अवलोकन किया। इसमें उमरावसिंह व राजकुंवर के बीच मोबाइल पर लगातार संपर्क होना पाया गया। घटना के समय मृतक व संदेही उमरावसिंह की लोकेशन भी एक साथ होना पता चला। मृतक के परिजन, पड़ोसियों एवं घटनास्थल पर पहुंचने वाले अन्य साक्षियों से भी गहन पूछताछ की गई। इसमें पता चला कि घटना की जानकारी मिलने पर जब लोग घटनास्थल पहुंचे थे तब मोटरसाइकिल का स्विच बंद था और उसकी चाबी मृतक तगेसिंह की जेब में थी। इससे साफ हो गया कि आरोपी उमरावसिंह ने तगेसिंह की हत्या कर घटना को एक्सीडेंट दर्शाने का प्रयास किया। इससे पुलिस ने भादंवि की धारा 302, 201 के अंतर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।

पूछताछ हुई तो पत्नी ने उगल दिया राज

अपराध अनुसंधान के दौरान पुलिस ने संदेही उमरावसिंह डांगी एवं मृतक की पत्नी राजकुंवर से सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। राजकुंवर ने बताया कि उसका पति तगेसिंह शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था। इससे वह परेशान हो गई थी। उसका अवैध संबंध उमरावसिंह से होने से वह पति से छुटकारा चाहती थी। अतः उसी ने उमरावसिंह से पति तगेसिंह को मारने के लिए कहा था। उमरावसिंह ने उसकी बात मान ली और अपराध को अंजाम दे डाला।

ऐसी की हत्या

घटना ली रात को तगेसिंह ससुराल दमाखेड़ी से लौट रहा था। तब उमरावसिंह ने उसे अत्यधिक शराब पिला दी। जबतगेसिंह नशे में धुत्त हो गया तो उमरावसिंह ने असावती 8 लेन मार्ग के पास तगेसिंह के साथ मारपीट की और पत्थर से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी। बाद में उसने तगेसिंह की मोटरसाइकिल का मास्क तोड़कर लाश को मोटरसाइकिल के पास इस तरह गिराया जिससे यह लगे कि मोटरसाइकिल फिसलने से गिरने से सिर में चोट लगने के कारण मौत हुई है। पुलिस आरोपी उमरावसिंह और उसकी प्रेमिका (मृतक तगेसिंह की पत्नी) राजकुंवर को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से रिमांड पर सौंपने के आदेश हुए।

ये हुए गिरफ्तार

  1. उमरावसिंह पिता बालूसिंह डांगी (28), निवासी ग्राम माण्डवी, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम।
  2. राजकुंवर पति तगेसिंह राजपूत (30), निवासी ग्राम माण्डवी, थाना रिंगनोद, जिला रतलाम। 

इनके प्रयासों से हुआ खुलासा

अंधे कत्ल को सुलझाने में रिंगनोद थाना प्रभारी निरीक्षक स्वराज डाबी एवं उनकी टीम उप निरीक्षक जितेन्द्र कनेश, सहायक उप निरीक्षक संजय बोराना, आरक्षक नरेन्द्र सिंह हाड़ा, अतुल दुबे, प्रकाश भास्कर, राजेश सेंगर, शिवप्रताप सिंह, बृज मौर्य, लक्ष्मी कन्नौज, इन्द्रा जैन, भावना की सराहनीय भूमिका रही।