धोलका-उमरथाना के बीच बन रही 4.83 करोड़ की सड़क, गुणवत्ता जांचने विधायक दिलीप मकवाना ने किया औचक निरीक्षण, ठेकेदार को दी यह चेतावनी...

रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप कमवाना ने निर्माणाधीन दोलका-उमरथाना मार्ग का औचक निरीक्षण कर ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण काम करने की हिदायत दी।

धोलका-उमरथाना के बीच बन रही 4.83 करोड़ की सड़क, गुणवत्ता जांचने विधायक दिलीप मकवाना ने किया औचक निरीक्षण, ठेकेदार को दी यह चेतावनी...
ग्राम धोलका और उमरथाना के बीच निर्माणाधीन सड़क का औचक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक दिलीप मकवाना।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले की रतलाम ग्रामीण विधानसभा में ग्राम धोलका को ग्राम उमरथाना से जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण हो रहा है। 4.83 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली सड़क में कोई कोताही न बरती जाए सके लिए विधायक दिलीप मकवाना ने इसका औचक निरीक्षण किया। ठेकेदार को गुणवत्ता वाला करने की चेतावनी दी।

औचक निरीक्षण पर पहुंचे विधायक मकवाना ने सड़क निर्माण कार्य को देखा। उनहोंने ठेकेदार से चर्चा कर गुणवत्ता में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रखने की बात कही। उनके ठेकेदार को उच्च गुणवत्ता का मटेरियल उपयोग में लाने के संबंध में निर्देशित किया। विधायक मकवाना के अनुसार ग्राम धोलका को ग्राम उमरथाना से जोड़ने के लिए 4.83 करोड़ की लागत से 3.90 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।

विधायक ने बताया ठेकेदार द्वारा किस गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है, इसकी पड़ताल करने के लिए ही वे मौके पर औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। क्षेत्र में सड़क का विस्तार होने से आमजन को काफी सुविधा होगी और आवागमन भी आसान होगा। बता दें कि लंबे समय से ग्रामीण उक्त मार्ग के निर्माण का इंतजार कर रहे थे जो कि विधायक मकवाना के प्रयासों से स्वीकृत हो गया और अब कार्य भी प्रारंभ हो चुका है।