बुजुर्ग भंवरलाल की पीट-पीट कर हत्या करने से जैन समाज में रोष, समग्र जैन समाज ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

नीमच जिले के मनासा में जैन समाज के बुजुर्ग की हत्या के विरोध में शुक्रवार को रतलाम के समग्र जैन समाज ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसमें पीड़ित परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की गई।

बुजुर्ग भंवरलाल की पीट-पीट कर हत्या करने से जैन समाज में रोष, समग्र जैन समाज ने मुख्यमंत्री व गृहमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मनासा में जैन समाज के बुजुर्ग की हत्या के विरोध में एसडीएम पांडेय को ज्ञापन सौंपते जैन समाजजन।

समाजजन ने ऐसी पुनरावृत्ति नहीं होने तथा पीड़ित परिवार की सुरक्षा करने की उठाई मांग

एसीएन टाइम्स @ रतलाम सरसी निवासी भंवरलाल जैन (चत्तर) की नीमच जिले के मनासा में पीट-पीट कर निर्मम हत्या को लेकर जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। समाज ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए रतलाम में शहर एसडीएम हिमांशु पांडेय को ज्ञापन दिया गया।

ज्ञापन समग्र जैन समाज व जैन सोशल ग्रुप के प्रमुखों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन का वाचन करते हुए महेन्द्र गादिया ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को जिलाधीश के माध्यम से यह ज्ञापन भेजा जा रहा। इसमें अपेक्षा की गई है कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। आरोपी मनीष कुशवाह व अन्य को सख्त सजा दी जाए। गादिया ने कहा दिवंगत भंवरलाल के परिवार को सांत्वना प्रदान कर सुरक्षा प्रदान की जाए।

बता दें कि पिछले दिनों मनासा में आरोपी मनीष कुशवाह द्वारा भंवरलाल जैन (चत्तर) से आशंका के चलते उनका परिचय पूछा गया। जैन परिचय नहीं दे पाए क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति सही नहीं थी। इससे आरोपी द्वारा उनके साथ मारपीट की गई जिससे उनकी जान चली गई। इस घटना की देशभर में निंदा हो रही है। अहिंसा परमोधर्म के सिद्धांत पर अमल करने वाले जैन समाज के व्यक्ति के साथ इस तरह की हिंसा से समाज में रोष है।

ज्ञापन देने के दौरान ये रहे मौजूद

साधुमार्गी संघ के सुदर्शन पिरोदिया, दशरथ बाफना, विकास छाजेड़, राजेश सियार, महेन्द्र भंडारी, वर्धमान स्थानकवासी संघ के सुरेश कटारिया, विनोद बाफना, त्रिस्तुतिक संघ के राजेन्द्र लुनावत, सतीश खेड़ावाला, राजेश खाबिया, उपेन्द्र कोठारी, पंकज राठौड़, खरतरगच्छ संघ के मनसुख चौपड़ा, कांतिलाल चौपड़ा, अशोक चौपड़ा, तपागच्छ संघ के अशोक भाणावत, अशोक जैन लाला, धर्मदास जैन श्रीसंघ के अशोक चत्तर, शैलेश पीपाड़ा, सोहन रुनवाल, अमृत कोठारी, आराधना भवन से प्रदीप कटारिया, संजय पारख, महावीर जैन युवा संघ के झमक भरगट, विशाल डांगी, तेरापंथ से दिलीप जैन,  दिगम्बर समाज से मांगीलाल जैन, राजेश जैन (भुजिया वाला), सुनील जैन, विजय जैन,  अलकापुरी संघ से प्रकाश नांदेचा, जैन शोशल ग्रुप से कमलेश बुपक्या, विनोद मेहता, नीलेश चौरड़िया, नरेन्द्र गादिया, कांतिलाल मंडलेचा, भूपेन्द्र डोसी, मनीष नाहर, सुरेन्द्र जैन, रतनपुरी से विकास चौपड़ा, मीतेश कोठारी, राकेश कोठारी, राजेश पगारिया, यूथ से प्रीतेश गादिया, विनीत पीपाड़ा, श्वेताम्बर शोशल ग्रुप से हेमन्त कोठारी, जैनानन्द नवयुवक मंडल से नमन नवलक्खा,  जीव मैत्री परिवार से प्रकाश लोढ़ा, धर्मेन्द्र रांका, हार्दिक मेहता, अनिल गोखरू, कमलेश भंडारी, प्रकाश लुणावत, चिन्टू पावेचा, सुभाष नागोरी आदि।