विधायक काश्यप ने करमदी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण और 15 फीट के शिवलिंग निर्माण का भूमिपूजन भी किया

रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने करमदी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण कर ग्रामीणों को नई सौगात दी। इस मौके पर ग्रामीणों ने उनका अभिनंदन किया।

विधायक काश्यप ने करमदी में सामुदायिक भवन का लोकार्पण और 15 फीट के शिवलिंग निर्माण का भूमिपूजन भी किया
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए विधायक चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । महाशिवरात्रि पर्व पर विधायक चेतन्य काश्यप ने करमदी के रहवासियों को सामुदायिक भवन की सौगात दी। उन्होंने नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कर गांव की मंदिर समिति द्वारा 15 फीट शिवलिंग निर्माण के कार्य का भूमिपूजन भी किया।

विधायक काश्यप ने इस अवसर पर कहा- भाजपा सरकार हर वर्ग के प्रति चिंतित है। करमदी के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर सामुदायिक भवन में किचन शेड के निर्माण में भी सहयोग देने का आश्वासन दिया। आरंभ में सरपंच विनोद वर्मा ने मांग पत्र प्रस्तुत किया। ग्रामवासियों द्वारा विधानसभा क्षेत्र में चौतरफा विकास कार्यों के लिए विधायक चेतन्य काश्यप का अभिनंदन किया गया।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री निर्मल कटारिया, पूर्व महामंत्री मनोहर पोरवाल, जिला उपाध्यक्ष सुनील सारस्वत, मंडल अध्यक्ष नीलेश गांधी, करणधीर्य बड़गोत्या, विनोद पाटीदार, वार्ड संयोजक सुरेश वर्मा, लक्ष्मीनारायण पाटीदार, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे। संचालन मंडल महामंत्री हेमन्त राहौरी ने किया। आभार ग्राम सचिव भेरूलाल मुनिया ने माना।