निधन / श्रद्धांजलि : मीसाबंदी कैलाश बरमेचा की धर्मपत्नी एवं पत्रकार नीरज बरमेचा की माता मनोरमा देवी का निधन, त्रिवेणी मुक्तिधाम पर दी अंतिम विदाई
रतलाम प्रेल क्लब की कार्यसमिति सदस्य नीरज बरमेचा की माता मनोरमा बरमेचा का निधन हो गया। उन्हें त्रिवेणी मुक्तधाम पर अंतिम विदाई दी गई।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । भाजपा नेता एवं मीसाबंदी स्व. श्री कैलाश बरमेचा की धर्मपत्नी एवं भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व कोषाध्यक्ष मनोरमा बरमेचा का 13 मार्च को देवलोकगमन हो गया। वे विगत कुछ दिनों से अस्वस्थ थीं और उनका उपचार चल रहा था। दिवंगत बरमेचा को शहर के त्रिवेणी मुक्तिधाम पर अंतिम विदाई दी गई।
स्वभाव से खुशमिजाज एवं मृदुभाषी मनोरमा बरमेचा के निधन से उनके परिचितों, परिजन में शोक की लहर व्याप्त है। बरमेचा की अंतिम यात्रा गुरुवार सुबह उनके पत्रकार एवं राजस्व कॉलोनी स्थित निज निवास से प्रारंभ होकर त्रिवेणी मुक्तिधाम पहुंची। अंतिम यात्रा में शहर एवं आसपास के क्षेत्र के नागरिकगण बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए। त्रिवेणी मुक्तिधाम पर पुत्र दिनेश एवं नीरज ने दिवंगत माता को मुखाग्नि दी।
इन्होंने दी अंतिम विदाई और श्रद्धांजलि
मनोरमा बरमेचा की अंतिम यात्रा एवं मुक्तिधाम पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, भाजपा के वरिष्ठ नेता मनोहर पोरवाल, कांग्रेस नेता मयंक जाट, अशोक जैन लाला, अशोक चौटाला जय छजलानी, सुशील मूणत, निमिष व्यास, निर्मल कटारिया, मणिलाल जैन, चंदन गुरु पिरोदिया, कीर्ति बड़जात्या, सुरेंद्र गोरेचा, डॉ. विशाल गनवानी, डॉ. संजय दुबे, गायत्री परिवार के विवेक चौधरी, पत्रकार श्रेणिक बाफना, प्रेस क्लब सचिव यश शर्मा (बंटी), सौरभ कोठारी, अमित निगम, तुषार कोठारी, नीरज कुमार शुक्ला, राजू केलवा, विवेक बाफना, नवीन टांक, शैलेन्द्र पारे सहित बड़ी संख्या में गणमान्यजन मौजूद रहे।