सेजावता में बिना अनुमति काट दी कॉलोनी, सीमेंट-कांक्रीट की सड़क भी बना ली, कलेक्टर को पता चला तो चल गया बुलडोजर

सीएम हेल्प लाइन पर की गई शिकायत के बाद कलेक्टर के निर्देश पर सेजावता में विकसित हो रही अवैध कॉलोनी की सीमेंट कांक्रीट की सड़क ध्वस्त की गई।

सेजावता में बिना अनुमति काट दी कॉलोनी, सीमेंट-कांक्रीट की सड़क भी बना ली, कलेक्टर को पता चला तो चल गया बुलडोजर
सेजावता में अवैध कॉलोनी में सड़क को ध्वस्त करता बुलडोजर।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के निर्देश पर ग्राम सेजावता मेंअवैध कॉलोनी निर्माण के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कॉलोनाइजर द्वारा यहां सीमेंट कांक्रीट की सड़क बना ली गई थी जिसे प्रशासन ने बुलडोजर से तोड़ दिया।

जानकारी के अनुसार सेजावता में सर्वे क्रमांक 197/5 और 197/6 पर अवैध कॉलोनी निर्माण की शिकायत सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से मिली थी। इसकी जाँच नायब तहसीलदार रतलाम शहर (पूर्वी भाग ) द्वारा की गई। जाँच में उक्त भूमि पर बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के कॉलोनी निर्माण का प्रयास किया जाना पाया गया। यही नहीं लगभग 12 फ़ीट चौड़ी सीमेंट कांक्रीट की रोड भी बना दी गई थी

जाँच प्रतिवेदन के आधार पर कलेक्टर के निर्देशानुसार कॉलोनी सेल रतलाम द्वारा सख्त रवैया अपनाते हुए एसडीएम रतलाम शहर संजीव केशव पांडेय ने भूमिस्वामी को 24 घंटे के भीतर अवैध निर्माण को तोड़कर भूमि यथास्थिति में लाने के निर्देश दिए गए थे। इसके अनुपालन में गुरुवार शाम को उक्त अतिक्रमण हटाया गया। सीमेंट कांट्रीट की सड़क को ध्वस्त कर भूमि को यथास्थिति में लाया गया। कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि अवैध निर्माण के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।