स्वराज अमृत महोत्सव समिति के बैनर तले मातृशक्ति की विशाल वाहन तिरंगा रैली आज, आजादी के महापर्व में शामिल होने का करेंगी आह्वान
आजादी के गर्व महापर्व स्वराज अमृत महोत्सव के तहत शनिवार शाम को मातृशक्ति की वाहन तिरंगा रैली निकलेगी। रैली स्वराज अमृत महोत्सव समिति द्वारा निकाली जाएगी।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वराज अमृत महोत्सव समिति के बैनर तले 75वें स्वराज अमृत महोत्सव के तहत 13 अगस्त (शनिवार) को मातृशक्ति द्वारा विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान मातृशक्ति जनसमुदाय के अमृत महोत्सव को धूमधाम से मनाने का आह्वान करेगी। रैली शाम 4 बजे श्री कालिकामाता मंदिर प्रांगण से शुरू होकर महलवाड़ा में संपन्न होगी।
स्वराज अमृत महोत्सव समिति के संयोजक महेंद्र गादिया ने बताया कि विशाल वाहन तिरंगा रैली मातृशक्ति द्वारा निकाली जा रही है। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं और छात्राएं हिस्सा लेंगी। गादिया ने बताया रैली कालिका माता से प्रारंभ होकर टीआईटी रोड, स्टेशन रोड, न्यू रोड, लोकेंद्र टॉकीज, महाराणा प्रताप चौराहा, गायत्री टॉकीज, शहर सराय, धान मंडी, गणेश देवरी, तोपखाना, चांदनी चौक, चौमुखी फूल, नौलाईपुरा, क्लॉथ मार्केट, डालूमोदी बाजार होते हुए महलवाड़ा परिसर पर पहुंचेगी, जहां रैली का समापन होगा। गादिया ने अधिक से अधिक मातृशक्ति से तिरंगा रैली में शामिल होने की अपील की है।
समिति के तत्वाधान में यह कार्यक्रम भी होंगे
स्वराज अमृत महोत्सव समिति के संयोजक महेंद्र गादिया के अनुसार समिति के तत्वावधान में 14 अगस्त को वाहन रैली में निकाली जाएगी। 15 अगस्त को प्रातः ध्वजारोहण कार्यक्रम होगा। इसी दिन शाम को शहर के कई प्रमुख चौराहों पर भारत माता की आरती की जाएगी। गादिया, समिति के सह संयोजक विम्पी छाबड़ा और सुरेंद्र सिंह भामरा, महिला समिति ने सभी से कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।