भाजपा विधायक मकवाना के बिंदास बोल : हम किसी धर्म के लिए कुछ नहीं कहते, हमारे धर्म के खिलाफ किसी ने कुछ कहा तो... देखें वीडियो
रतलाम जिले के दिवेल गांव में दो समुदायों के बीच हुए विवाद मामले में रतलाम ग्रामीण से भाजपा विधायक दिलीप मकवाना ने नाराजी जताई है। उन्होंने पुलिस को आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मंदिर में घुसकर पुजारी से मारपीट करने की घटना के बाद दिवेल गांव पहुंचे विधायक मकवाना
कलेक्टर और एसपी ने भी लिया घटनास्थल का जायजा
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सैलाना थानान्तर्गत ग्राम दिवेल में मंदिर में घुसकर पुजारी के साथ मारपीट किए जाने पर रतलाम ग्रामीण विधायक दिलीप ने नाराजी जताई है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि हम किसी भी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहते। अगर किसी ने हमारे धर्म के खिलाफ बात की तो इसे सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने पुलिस को घटना के आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
विधायक के बिंदास बोल सुनने के लिए नीचे दिए वीडियो को प्ले करें...
भाजपा विधायक मकवाना शुक्रवार को दिवेल गांव के हालात का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने यहां बीती रात दो समुदायों में हुए विवाद को लेकर ग्रामीणों से बात की और घटना का ब्यौरा लिया। ग्रामीणों ने कहा माइक की आवाज कम करने को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जूते पहन कर मंदिर में प्रवेश किया और पुजारी व परिवार के लोगों से मारपीट की। इससे हमारी आस्था को चोट पहुंची है। इस पर विधायक ने पुलिस अधिकारी से बात की और अब तक की कार्रवाई की जानकारी ली। घटनास्थल भी देखने पहुंचे।
विधायक ने पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया मामले में जो भी आरोपी हैं उनके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा किसी से भी यह नहीं कहते कि वे अपने धर्म का पालन कैसे करें। हम किसी धर्म के खिलाफ बात भी नहीं करते लेकिन अगर कोई हमारे धर्म के खिलाफ बात करेगा या पुजारी के साथ मारपीट करेगा तो इसे किसी भी स्थिति में सहन नहीं किया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों ने यह भी बताया कि आरोपितों द्वारा अवैध निर्माण कर लिए गए हैं। मध्यान भोजन का काम भी उनके द्वारा किया जा रहा है। अतः इस मामले में भी कार्रवाई होनी चाहिए।
पूरा मामला जानने के लिए यह भी देखें... ब्रेकिंग न्यूज : हनुमान मंदिर के पुजारी से मारपीट को लेकर हिंदू समुदाय ने पुलिस चौकी घेरी, मौके पर पहुंचे कलेक्टर-एसपी बोले- मामला गंभीर, देखें वीडियो...
कलेक्टर और एसपी दोबारा पहुंचे गांव
घटना को लेकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी अभिषेक तिवारी शुक्रवार को दोबारा दिवेल गांव पहुंचे और ग्रामीण से बात की। दोनों अधिकारी बीती रात घटना के बाद भी दिवेल आए थे और आक्रोशित जनसमुदाय को आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए आश्वस्त किया था।
यह है मामला
बता दें कि- गणतंत्र दिवस को शाम करीब सात बजे माइक की आवाज कम करने की बात को लेकर मंदिर के अंदर घुस गए थे। उन्होंने मंदिर के पुजारी व परिजन के साथ मारपीट की थी। जिसे लेकर बजरंगदल, विश्व हिंदू परिषद और हिंदु समुदाय के लोगों ने आपत्ति जताते हुए धामनोद स्थित पुलिस चौकी का घेराव कर दिया था। मामले में सैलाना पुलिस ने अब तक 8 लोगों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। कई लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।