रतलाम : जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की

जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में हुई तोड़फोड़ से रतलाम जिला कांग्रेस में रोष है। शनिवार को संगठन की ओर से ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

रतलाम : जबलपुर कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ के विरोध में कांग्रेस ने दिया ज्ञापन, दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की
एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपते कांग्रेस नेता।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिला कांग्रेस कार्यालय में की गई तोड़फोड़ को लेकर कांग्रेस ने आक्रोश जताया है। रतलाम जिला शहर एवं ग्रामीण कांग्रेस ने संयुक्त रूप से पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा को ज्ञापन सौंपा। इसमें दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 

ज्ञापन का वाचन करते हुए जिला एवं शहर अध्यक्ष ने बताया कि गत दिनों जबलपुर में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जो घटना की उसे लेकर पुलिस द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। पूर्व से सूचना होने के बावजूद भी उनको रोकने की कोई कोशिश भारतीय जनता पार्टी की सरकार एवं प्रशासन ने नहीं की। कांग्रेस के अनुसार भाजपा सरकार जनता का विश्वास खो चुकी है और कांग्रेस के ऊपर सीधा हमला करने का मन बना रही है। इस संबंध में दोषियों पर शीघ्र कड़ी कार्रवाई करने की की जानी चाहिए।

ज्ञापन देने के दौरान शहर और जिला इकाइयों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। अंत में आभार प्रदर्शन अभिषेक शर्मा ने किया।