रतलाम की सड़कों का होगा कायाकल्प, महापौर परिषद ने दी 14 करोड़ रुपए से अधिक की वित्तीय स्वीकृति, जानिए- कहां बनेंगी सड़कें
रतलाम शहर में 14 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण होगा। महापौर परिषद ने इसके लिए वित्तीय स्वीकृति दी।
कायाकल्प 2.0 व मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना 4 के तहत बनेंगी सड़कें
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम शहर में 14 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न सड़कों का निर्माण होगा। इसके लिए महापौर प्रहलाद पटेल की अध्यक्षता में हुई महापौर परिषद की बैठक में वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई। सड़कों का निर्माण कायाकल्प योजना 2.0 व मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना 4 के तहत होगा।
महापौर परिषद की बैठक में कायाकल्प योजना 2.0 के अन्तर्गत वार्ड क्रमांक 8 में सैलाना रोड से सज्जन विहार कॉलोनी तक मेन रोड पर सीसी सड़क का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इस पर 24.92 लाख रुपए की लागत आएगी। इसी तरह वार्ड क्रमांक 10 में 28.98 लाख की लागत से मुखर्जी नगर मेन रोड, वार्ड 16 में 32.03 लाख की लागत से बुद्धेश्वर रोड से सागोद रोड (गोपाल गौशाला कॉलोनी), वार्ड 22 में 43.56 लाख से त्रिपोलिया गेट से नरसिंह मंदिर तक, वार्ड 25 में 43.00 लाख से रत्नेश्वर रोड से शुभ विहार कॉलोनी तक सी.सी. सड़क निर्माण होगा। वार्ड 34 में 44.00 लाख की लागत से राज बॉक्स की गली में (टीआईटी रोड से महू रोड) सीमेंट कांक्रीट होगा।
इसी प्रकार वार्ड 36 व 38 में 60.51 लाख की लागत से कालिका माता मंदिर से मोचीपुरा तक, वार्ड 39 व 40 में 66.5 लाख से महलावाड़ा के सामने, वार्ड 39 में 27.03 लाख की लागत से पूर्णेश्वर मंदिर से नाहरपुरा तक डामरीकरण सड़क निर्माण, वार्ड 41 व 42 में 22.96 लाख की लागत से डालूमोदी बाजार से घांस बाजार तक सी.सी. सड़क बनेगी। वार्ड 9 में 32.00 लाख की लागत से त्रिलोक नगर की मेन रोड तक, क्रमांक 9 में 32.00 लाख से त्रिरुपति नगर कॉलोनी में, 39.40 लाख से संतकवर राम नगर खेल मैदान के पास एवं गुरुद्वारा वाली सड़क तक, वार्ड 16 में 11.03 लाख की लागत से राजेन्द्र नगर से सैलाना रोड तक, वार्ड 23 में 31.70 लाख से तेजानगर ब्लॉक ए की आंतरिक सड़क का सीमेंट कांक्रीट किया जाएगा। वार्ड 36 में 12.36 लाख से वकील कॉलोनी की आंतरिक सड़कों का निर्माण होगा। इस तरह कुल 551.98 लाख रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
इन सड़कों का निर्माण भी होगा
मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना 4 के तहत 3,37,83,069 रुपए से हनुमान ताल तिराहे से कस्तूरबा नगर तक डामरीकृत होगा। 86,70,131 रुपए से आनन्द कॉलोनी मेन रोड पर और 1,22,78,192 रुपए की लागत से कस्तूरबा नगर सुमंगलम गार्डन से गली नम्बर 7 तक सीमेंट कांक्रीट होगा। 2,12,17,248 रुपए से हिम्मत नगर एवं ओसवाल नगर में व 1,05,08,478 रुपए से से कलाईगर रोड से मोती बावजी मंदिर तक सीमेंट कांक्रीट की सड़क बनेगी। इस तरह सड़कों के निर्माण पर कुल 8,64,57,118 रुपए की वित्तीय स्वीकृति महापौर परिषद द्वारा की गई है।
यह भी दी स्वीकृति
शासकीय सेवा में प्रथम नियुक्ति दिनांक से 35 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण हो जाने पर चतुर्थ समयमान वेतनमान का लाभ देने और निगम के पेंशनरों को राहत दिए जाने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में महापौर श्री प्रहलाद पटेल के अलावा महापौर परिषद सदस्य भगत भदौरिया, कार्यपालन यंत्री जी. के. जायसवाल, निगम सचिव बी. एल. चांवरे, राजेन्द्र पुरोहित, राजेन्द्रसिंह गेहलोत, राजेन्द्र शर्मा आदि उपस्थित थे।