'हम लोग' का निर्गुण भक्ति धारा के प्रमुख कवि पर आधारित 'मेरे कबीर' कार्यक्रम 18 जून को, आप आएं, औरों को भी लाएं

हम लोग द्वारा मेरे कबीर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें साहित्यकार एवं कबीर साहित्य के अध्येयता डॉ. प्रकाश उपाध्याय कबीर के महत्व को रेखांकित करेंगे।

'हम लोग' का निर्गुण भक्ति धारा के प्रमुख कवि पर आधारित 'मेरे कबीर' कार्यक्रम 18 जून को, आप आएं, औरों को भी लाएं
मेरे करीब कार्यक्रम 18 जून को।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । अकादमिक गतिविधियों के माध्यम से नागरिकता बोध एवं चेतना विकसित करने का प्रकल्प 'हम लोग' निर्गुण भक्ति धारा के प्रमुख कवि कबीर पर केंद्रित आयोजन कर रहा है। आयोजन 18 जून (रविवार) को शाम 5:30 बजे जीडी अंकलेसरिया रोटरी हॉल रतलाम पर होगा।

हम लोगसंस्था के अध्यक्ष सुभाष जैन एवं सचिव ओमप्रकाश ओझा ने बताया कि हम लोग के इस आयोजन में वर्तमान समय में कबीर की प्रासंगिकता और महत्व पर केंद्रित व्याख्यान होगा। इसमें वरिष्ठ साहित्यकार एवं चिंतक तथा कबीर साहित्य के गहन अध्येता डॉ. प्रकाश उपाध्याय 'मेरे कबीर' विषय पर अपना उद्बोधन प्रदान करेंगे। अध्यक्षता वरिष्ठ कर सलाहकार इंदरमल जैन करेंगे।

आयोजन के संबंध में हम लोग की बैठक आयोजित की गई। इसमें विष्णु बैरागी, डॉ. अभय पाठक, वासुदेव गुरबानी, लगन शर्मा, आशीष दशोत्तर ने आयोजन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। यह आयोजन कबीर को आज के संदर्भ में समझने तथा कबीर की आज के समय में आवश्यकता पर प्रकाश डालेगा। 'हम लोग' ने शहर के नागरिकों से आग्रह किया है कि अधिक संख्या में उपस्थित रहकर कबीर के महत्व को रेखांकित करें।