रतलाम विधायक के जनसंपर्क कार्यालय में होने वाले दीप मिलन समारोह की तैयारी शुरू, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली बैठक

कैबिनेट मंत्री एवं रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा रतलाम में आयोजित किए जाने वाले दीप मिलन समारोह की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

रतलाम विधायक के जनसंपर्क कार्यालय में होने वाले दीप मिलन समारोह की तैयारी शुरू, कैबिनेट मंत्री चेतन्य काश्यप ने ली बैठक
दीप मिलन समारोह की तैयारी को लेकर भाजपा पदाधिकारियों की बैठक लेते मंत्री चेतन्य काश्यप।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । दीपावली पर प्रति वर्षानुसार इस बार भी विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर दीप मिलन समारोह आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने भाजपा के सभी मंडल पदाधिकारियों की बैठक ली।

दीपोत्सव पर अलग-अलग आयोजित होने वाले दीप मिलन समारोह में युवा चेतना, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सहित विभिन्न सामाजिक संगठन भी उपस्थित होंगे। आयोजन की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में मंडल महामंत्री हेमंत राहोरी, सुबेंद्र गुर्जर, विवेक शर्मा, आकाश खड़के, भावना गुर्जर, निखिल बोरीवाल, भूपेंद्र कावड़िया, शुभम चौहान, संदीप मौर्य आदि उपस्थित रहे।