नगर निगम में नामांतरण के 500 से ज्यादा मामले लंबित, विधायक बोले- तत्काल जारी करें विज्ञप्ति, चुनाव हो चुके हैं, अब नहीं चलेगा कोई बहाना

रतलाम विधायक चेतन्य काश्यप ने नामांतरण के लंबित मामलों में तत्काल विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश नगर निगम प्रशासन को दिए हैं। उन्होंने हिदायत दी है कि इसमें किसी प्रकार की कोताही और बहानेबाजी नहीं चलेगी।

नगर निगम में नामांतरण के 500 से ज्यादा मामले लंबित, विधायक बोले- तत्काल जारी करें विज्ञप्ति, चुनाव हो चुके हैं, अब नहीं चलेगा कोई बहाना
चेतन्य काश्यप, विधायक- रतलाम शहर।

नागरिकों की परेशानी को देखते हुए विधायक काश्यप ने नगर निगम के सहायक आयुक्त को दिए निर्देश, कोताही नहीं बरतने की हिदायत भी दी

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नगर निगम में नामांतरण नहीं होने से शहरवासियों को हो रही परेशानी को लेकर विधायक चेतन्य काश्यप ने सख्त रवैया अपनाया है। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए सहायक आयुक्त विकास सोलंकी को आज ही विज्ञप्ति जारी करने का निर्देश दिया है ताकि नामांतरण की प्रक्रिया पूरी हो सके। उन्होंने कहा है कि अब चुनाव हो चुके हैं इसलिए इस मामले में किसी भी तरह की बहानेबाजी नहीं चलेगी।

नगर निगम में 500 से अधिक नामांतरण के प्रकरण लंबित हैं। इससे लोग परेशान हैं और वे निगम के चक्कर काट रहे हैं। इसे लेकर विधायक काश्यप ने सहायक आयुक्त सोलंकी से साफ कहा कि सभी लंबित प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने एवं आमजन को राहत देने के कार्य में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरती जाए। उन्होंने कहा कि नियमानुसार विज्ञप्ति जारी कर तत्काल सभी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण किया जाए, जिससे कि लोगों को राहत मिल सके। वर्तमान में नामांतरण कराने के लिए लंबे समय से लोग परेशान होकर नगर निगम के चक्कर काट रहे हैं, जो कि ठीक नहीं है।

आचार संहिता का बहाना बनाकर टाल दे देते हैं जिम्मेदार

विधायक काश्यप ने कहा कि अब चुनाव भी निपट चुके हैं। ऐसे में अब किसी प्रकार का कोई बहाना नहीं चलेगा। आमजन की शिकायत है कि वह नामांतरण के लिए नगर निगम में जाते है तो चुनाव और आचार संहिता का हवाला देकर बाद में आने का कहकर जिम्मेदार टाल देते हैं। अब चुनावी प्रक्रिया भी संपन्न हो चुकी है, इसलिए नामांतरण के इस कार्य को प्राथमिकता के साथ किया जाए। तत्काल विज्ञप्ति जारी कर इसकी प्रक्रिया पूर्ण किया जाए।