नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने पदभार संभाला, सागर स्थानांतरित आईपीएस अभिषेक तिवारी ने की अगवानी
जबलपुर से रतलाम स्थानांतरित हुए आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार देर रात रतलाम में पदभार संभाल लिया।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम के नए एसपी आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ बहुगुणा ने सोमवार देर रात पदभार ग्रहण कर लिया। उन्होंने रात करीब 10.45 बजे पदभार ग्रहण किया।
जबलपुर एसपी के पद से रतलाम स्थानांतरित हुए आईआईटीयन सिद्धार्थ बहुगुणा सोमवार को रतलाम पहुंचे। यहां उनकी अगवानी सागर स्थानांतरित हुए एसपी अभिषेक तिवारी ने पुष्पगुच्छ भेंट कर अगवानी की। आईपीएस बहुगुणा इसके बाद सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे और पदग्रहण की औपचारिकताएं पूरी की। इसके बाद यहां मौजूद पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनका स्वागत कर बधाई दी।
बता दें कि आईपीएस सिद्धार्थ 2010 बैच के आईपीएस हैं। इसके पहले उनकी स्कूली पढ़ाई देहरादून और दिल्ली में हुई। 2005 में आईआईटी दिल्ली से बीटेक करने के बाद बहुगुणा ने बहुराष्ट्रीय कंपनी प्राइस वाटर हाउस कूपर्स (PWC) में नौकरी की। यहां कुछ समय नौकरी के पश्चात उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा दी और अपने स्तर पर ही तैयारी करते हुए तीसरे प्रयास में 231वीं रैंक के साथ सफलता हासल की। आईपीएस सिद्धार्थ के पिता सिविल सेवा के अधिकारी रहे और इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के अधिकारी के रूप में त्रिपुरा में तैनात रहे।