पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने की सब्जी और फल वालों को पर्याप्त सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग

हमेशा की तरह एक बार फिर पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी ने गरीबों का पक्ष प्रशासन के समक्ष रखा है। उन्होंने कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

पूर्व गृह मंत्री हिम्मत कोठारी ने की सब्जी और फल वालों को पर्याप्त  सुविधा उपलब्ध करवाने की मांग
हिम्मत कोठारी, पूर्व गृहमंत्री, मप्र शासन।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पूर्व गृह मंत्री एवम वरिष्ठ नेता हिम्मत कोठारी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि हाल ही में सब्जी विक्रेताओं को जो नया स्थान उपलब्ध कराया गया है वहां छाया और पीने के पानी की व्यवस्था की जाए। कोठारी ने क्षेत्र में सुविधाघर की व्यवस्था करने के लिए बी कहा है।

पूर्व गृह मंत्री कोठारी के अनुसार वर्तमान में जो स्थान सब्जी वालों को कारोबार के लिए दिए गए हैं वे सभी  मिट्टी वाली हैं। कुछ समय पश्चात बारिश प्रारंभ हो जाएगी। इसके चलते काफी कीचड़ के साथ अन्य अव्यस्थाएं भी होंगी। अतः उन स्थानों पर सीमेंट-कांक्रीट या पेपर ब्लॉक लगाए जाएं ताकि नागरिकों एवम सब्जी बेचने वालों को सुविधा हो।

बंद हो सब्जी वालों से दैनिक बाजार बैठक वसूली

कोठारी ने राज्य सरकार एवं नगर निगम प्रशासन से यह भी मांग की है की सब्जी वालों से जो ₹20 प्रतिदिन लिए जाते हैं उसे तत्काल बंद किया जाए। अधिकतर सब्जी विक्रेता गरीब वर्ग एवं आसपास के गांव से रोज थोड़ी बहुत सब्जी लेकर आते हैं और बेचकर परिवार का गुजर-बसर करते हैं। अतः सब्जी विक्रेताओं से भी यह राशि नहीं ली जानी चाहिए। कोठारी में प्रशासन से मांग की है कि सब्जी व फल विक्रेताओं के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में मंडी का निर्माण कर स्थायी समाधान किया जाए। स्थान पूर्ण रूप से व्यवस्थाओं से सुसज्जित हों और ऐसा स्थान दिया जाए जहां से बार-बाह हटना नहीं पड़े।

शाम 7 बजे बाद खान-पान की वस्तुओं की ठेलागाड़ी जहां लगती हैं वहीं खड़ी रहने दें

पूर्व गृह मंतरी ने जिला प्रशासन से मांग की है कि रात 7:00 से 8:00 के बाद ढेलागाड़ी पर जो लोग खान- पान से संबन्धित छोटा-मोटा व्यवसाय करते हैं उनको खड़े रहने की सुव्यवस्थित व्यवस्था की जाए। जहां व्यवसाय करते हैं उन्हें उसी स्थान पर खड़े रहने दिया जाए। जिला प्रशासन छोटे और अत्यंत गरीब लोगों की समस्याओं को भली भांति तरह से समझता है और यह वर्ग को पूरी उम्मीद है कि प्रशासन उनसे चर्चा कर उनकी समस्या का समाधान करेगा।