फरियादी की समस्या सुनना रतलाम के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा की पहली प्राथमिकता, अफसरों को दिए इन अपराधों पर नियंत्रण के निर्देश
रतलाम के नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने अपनी नई जिम्मेदारी की शुरुआत जनसुनवाई से की। पुलिस अधिकारियों को अपनी प्राथमिकता भी बताई।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । नवागत पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार सुबह सबसे पहले मुख्यमंत्री जनसुनवाई शुरू की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी पहली प्राथमिकता फरियादियों की सुनवाई है।
जनसुनवाई में आए लोगों से चर्चा करते पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा।
आईपीएस बहुगुणा ने सोमवार देर रात रतलाम पहुंच कर पदभार ग्रहण किया। मंगलवार सुबह उन्होंने जनसुनवाई में आने वाले आवेदकों को प्राथमिकता देते हुए उनकी समस्याओं को जाना और संबंधित अधिकारियों को निराकृत करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने पुलिस कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। सर्वप्रथम सभी पुलिस अधिकारियों ने परिचय दिया। बहुगुणा ने कहा कि आगामी दिनों में रामनवमी, हनुमान जयंती, ईद आदि त्यौहार हैं। इन्हें प्राथमिकता के साथ शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाना हैl बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील पाटीदार सहित जिलेभर के अधिकारी मौजूद थे।
एसपी ने ये दिए निर्देश
- आगामी त्यौहारों के संबंध में विशेष सतर्कता बरती जाए। साथ ही सोशल मीडिया पर सतत नजर रखी जाए। अपराधिक सूचना पर त्वरित कार्यवाई की जाए।
- थाने पर आने वाले पर प्रत्येक आवेदक की सुनवाई अच्छे से की जाए एवं समस्त शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक निराकरण किया जाए।
- महिला एवं अनुसूचि जाति / जनजाति के प्रकरणों को प्रथामकिता में लेकर प्रकरण दर्ज कर वैधानिक कार्यवाई की जाना सुनिश्चित की जाए।
- समस्त थानों में पुलिस द्वारा पैदल पेट्रोलिंग एवं गस्त प्रभावी रूप से की जाए । पैट्रोलिंग के दौरान अवैध हथियार लेकर घूमने वालों की चैकिंग करें तथा गुंडों और निगरानीशुदा बदमाशों को चैक किया जाए। ही अपराधियों की धरपकड़ निरंतर की जाए।
- समस्त थानों के बीट अधिकारी / कर्मचारी संवेदनशील गांवों का प्रतिदिन प्रभावी भ्रमण करें एवं उनसे संबधित कोई शिकायत या रिपोर्ट होने पर आवश्यक कार्यवाई करें।
- शरीर एवं सम्पत्ति संबंधी अपराध के आदतन अपराधियों के विरुद्ध नई गुण्डा एवं निगरानी फाइल खोलें तथा उनकी गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखें।
- अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाई करते हुए उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाई की जाए। साथ ही आदतन अपराधियों के विरुद्ध जिलाबदर एवं रासुका की कार्यवाई भी की जाए।
- चाकूबाजी की घटनाओं को रोकने के लिए प्रतिदिन चैकिंग करें। पुराने अपराधियों की जानकारी निकाल कर उनपर सतत् निगरानी रखें।
- अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय पर प्रतिबंध लगाया जाए एवं मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध कार्यवाई सुनिश्चित करें।
- गोवंश तस्करी के संबंध में लगातार सूचनाएं एकत्र कर गो-तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई करें।
- जुँए एवं सट्टे पर पूर्णतः लगाम लगाए जाने के लिए लगातार सूचना प्राप्त करें और प्रभावी कार्रवाई करें।
- मुस्कान अभियान के तहत नाबालिक बालक / बालिकाओं के अपहरण के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर शीघ्र ही दस्तयाब कर निराकरण किया जाए।
- सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को गंभीरता से लें तथा उनाक संतुष्टीपूर्वक निराकरण सुनिश्चित करें।