इन्होंने पार कर दी हद : शहर के फुटपाथ व सड़कों पर दुकानदारों की 'मनमानी' का कब्जा, ग्राहक हो रहे परेशान, यातायात भी प्रभावित 

ग्राहक पंचायत ने एसपी से शहर के फुटपाथ और सड़कों पर दुकानदारों द्वारा किए गए कब्जे की समस्या के निराकरण की गुहार लगाई है। एसपी ने कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

इन्होंने पार कर दी हद : शहर के फुटपाथ व सड़कों पर दुकानदारों की 'मनमानी' का कब्जा, ग्राहक हो रहे परेशान, यातायात भी प्रभावित 
एसपी अभिषेक तिवारी का स्वागत करते ग्राहक पंचायत के अध्यक्ष अनुराग लोखंडे।

ग्राहक पंचायत ने की एसपी तिवारी से मुलाकात कर बताई ग्राहकों की समस्या, ग्राहक जागरूकता संबंधी साहित्य भी भेंट किया

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । प्रशासन ने बीते छह महीने में 37 हेक्टेयर से ज्यादा सरकारी जमीन अवैध कब्जे से मुक्त कराई है लेकिन शहर के फुटपाथ और सड़कें अभी मुक्त होना बाकी हैं। अपनी हदें पार कर दुकानदार शहर के फुटपाथ ही नहीं, सड़कों तक पसर चुके हैं। नतीजनत चौड़ी सड़कें गलियों में तब्दील हो गई हैं। ऐसे में खरीदी के लिए बाजार आने वाले ग्राहकों को अपने वाहन रखने की जगह नहीं मिल रही और यातायात भी प्रभावित हो रहा है। कमोबेश यह समस्या लगभग शहर के हर बाजार और सड़क की है।

दुकानदारों की मनमानी से उपजी ग्राहकों की इस समस्या की ओर मंगलवार को ग्राहक पंचायत ने एसपी अभिषेक तिवारी का ध्यान आकर्षित किया। ग्राहक पंचायत के पदाधिकारी संगठन अध्यक्ष अनुराग लोखंडे के नेतृत्व में एसपी से मिलने पहुंचे थे। सर्वप्रथम अध्यक्ष लोखंडे ने एसपी तिवारी को पुष्पगुच्छ और पौधा भेंट किया। इसके बाद विभिन्न समस्याओं तथा ग्राहक पंचायत द्वारा जनहित में चलाए जा रहे अभियान की जानकारी दी।

अध्यक्ष लोखंडे ने ग्राहकों की जागरूकता के लिए प्रकाशित साहित्य एसपी को भेंट किया। उन्हें ग्राहक पंचायत की आगामी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि समाज के जरूरतमंद युवाओं को आईटीआई में तकनीकी प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने सुझाव दिया कि मोबाइल का उपयोग किस प्रकार सुरक्षित रखा जाए इसे लेकर पुलिस विभाग द्वारा युवाओं को जागरूक किया जाए। इससे वे ऑनलाइन फ्रॉड से बच सकेंगे। यातायात के नियमों की जानकारी भी दी जाए। 

योजनाबद्ध रूप से किया जाएगा क्रियान्वयन- एसपी

एसपी तिवारी ने आश्वस्त किया कि ग्राहक पंचायत द्वारा बताई समस्याओं का समाधान किया जाएगा। जागरूकता के लिए साहित्य का उपयोग योजना बनाकर किया जाएगा। 

ये रहे मौजूद

ग्राहक पंचायत के जिला मीडिया प्रभारी हेमंत भट्ट ने बताया एसपी से मुलाकात के दौरान ग्राहक पंचायत के जिला पर्यावरण प्रमुख नरेश सकलेचा, नगर सचिव सत्येंद्र जोशी, नगर कार्यकारिणी के राजेश भार्गव, महिला आईटीआई के प्राचार्य अमिताभ श्रीवास्तव, महिला आईटीआई के प्रशिक्षण प्रभारी के. एस. गोयल मौजूद रहे।