खबर पत्रकारों की : रतलाम प्रेस क्लब के उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024 के लिए प्रविष्टि डालने को लेकर पत्रकारों में उत्साह, 7 फरवरी तक स्वीकार होंगी प्रविष्टियां

रतलाम प्रेस क्लब के उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024 के लिए प्रविष्टि डालने को लेकर पत्रकारों में खासा उत्साह है। प्रविष्टि दर्ज कराने के लिए अब सिर्फ 3 दिन शेष हैं। प्रविष्टियां लेने की आखिरी तारीख 7 फरवरी 2025 नियत है।

खबर पत्रकारों की : रतलाम प्रेस क्लब के उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024 के लिए प्रविष्टि डालने को लेकर पत्रकारों में उत्साह, 7 फरवरी तक स्वीकार होंगी प्रविष्टियां
उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । रतलाम प्रेस क्लब द्वारा स्थापित उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार 2024 के लिए सदस्य पत्रकारों द्वारा प्रविष्टियां डालने को लेकर काफी उत्साहित हैं। 1 जनवरी से शुरू हुई प्रक्रिया 7 फरवरी को संपन्न होगी। इसके बाद प्रविष्टियां स्वीकार नहीं की जाएंगी। इस वर्ष से पुरस्कारों की संख्या में इजाफा भी हुआ।

रतलाम प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी ने बताया कि संस्था द्वारा अपने सदस्यों की उत्कृष्ट पत्रकारिता को पुरस्कृत करने के उद्देश्य से 2022 में उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार देने की शुरुआत की गई थी। इस वर्ष 2024 (1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 तक) की उत्कृष्ट खबरों को पुरस्कृत किया जाएगा। पुरस्कार के रूप में नकद राशि और शील्ड प्रदान की जाती है। इस स्पर्धा में सिर्फ रतलाम प्रेस क्लब के सदस्य ही पात्र होंगे। प्रविष्टि प्राप्त कर जूरी मेम्बरों को भेजने और उनके द्वारा दिए जाने वाले निर्णय आदि की प्रक्रिया पूरी करवाने के लिए कार्यसमिति के आमंत्रित सदस्य नीरज कुमार शुक्ला को अधिकृत किया गया है।

ऑनलाइन ली जा रही प्रविष्टियां, आखिरी तारीख 7 फरवरी

नीरज कुमार शुक्ला ने बताया कार्यसमिति में लिए गए निर्णय अनुसार ऑनलाइन प्रविष्टि लेने की प्रक्रिया 1 जनवरी 2025 से शुरू हो चुकी है। प्रविष्टियां लेने की आखिरी तरीख 7 फरवरी 2025 है। इस दिन रात 12.00 बजे तक प्रविष्टियां सबमिट की जा सकेंगी। इसके बाद दी जाने वाली प्रविष्टियों पर विचार नहीं किया जाएगा। प्रविष्टि के लिए पिछले वर्ष की ही तरह इस वर्ष भी ऑनलाइन फॉर्मेट (गूगल फॉर्म) जारी किया गया है। इस बार पत्रकार साथी अपनी श्रेणी से जुड़े पुरस्कार के लिए दो-दो खबरें / फोटोग्राफ ही प्रस्तावित कर सकेंगे।

नए पुरस्कारों के लिए अलग से देना होगी प्रविष्टि

बता दें कि रतलाम प्रेस क्लब के उत्कृष्ट पत्रकारिता पुरस्कार के स्तर व स्वरूप से प्रभावित होकर खेल और कृषि पत्रकारिता से जुड़े प्रमुख लोगों द्वारा दो नए पुरस्कार संस्था के माध्यम से देने की घोषणा की है। इनमें एक पुरस्कार खेल एवं एक कृषि की खबरों के लिए दिया जाना है। इसके लिए प्रविष्टि डालने के लिए पृथक से फॉर्मेट (गूगल फॉर्म) जारी किया गया है। इन श्रेणियों के पुरस्कारों के लिए कोई भी साथी (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया) प्रविष्टि डाल सकता है। इन दोनों ही श्रेणियों के लिए भी साथी दो-दो खबरें प्रस्तावित कर सकते हैं।

यह रखें सावधानी

शुक्ला के अनुसार पूर्व से स्थापित पुरस्कार और इस वर्ष से शुरू होने वाले दो नए पुरस्कारों के लिए अलग-अलग फॉर्मेट में दावेदारी करना होगी। प्रतिष्पर्धा बढ़ने से इसका डाटा संग्रहित करने में तकनीकी अड़चन न आए इसलिए दोनों ही फॉर्मेट अलग-अलग ई-मेल आईडी के सपोर्ट से जारी किए गए हैं। दोनों ही फॉर्मेट ध्यान से पढ़ कर ही प्रविष्टि दाखिल करें। दोनों फॉर्मेट में संबंधित ई-मेल एड्रेस का उल्लेख हैं। यदि किसी साथी को फॉर्मेट में फोटोग्राफ अपलोड करने में समस्या आ रही है तो वह संबंधित श्रेणी के पुरस्कार के लिए उपलब्ध कराए गए निर्धारित फॉर्मेट में दी गई ई-मेल आईडी पर फोटो अपलोड कर दें।

यह भी देखें...

  • प्रिंट मीडिया के साथी सिर्फ खबरों की पीडीएफ / जेपीजी अपलोड करें। उन्हें खबर की लिंक डालने की जरूरत नहीं है। यदि पीडीएफ / जेपीजी ठीक से दृश्य नहीं है तो लिंक भी डाल सकते हैं।
  • इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथी सीधे वीडियो अपलोड नहीं करते हुए, उसे अपने किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर वहां से लिंक जनरेट कर फॉर्मेट में डालें। प्रविष्टि सबमिट करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि लिंक पर क्लिक करने पर खबर प्ले हो रही है या नहीं।
  • डिजिटल मीडिया के साथ सिर्फ अपनी खबरों की लिंक ही सबमिट करें। फॉर्मेट सबमिट करने से पहले लिंक पर क्लिक कर पुष्टि कर लें कि खबर खुल पा रही है या नहीं।
  • यदि किसी साथी ने पीडीएफ, फोटो, वीडियो आदि अपनी गूगल ड्राइव आईडी से शेयर की है तो उसे देखने का अधिकार देने वाला ऑप्शन भी ऑन करें। ऐसा नहीं करने पर जूरी सदस्यों को आपकी खबर दिखाई नहीं देगी और आप पुरस्कार पाने की दौड़ से बाहर हो सकते हैं।
  • पूर्व से स्थापित पुरस्कारों (इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट, डिजिटल मीडिया व फोटोग्राफी) के लिए प्रविष्टि डालने हेतु https://forms.gle/BMShSMVoZV91sy5e7 पर क्लिक करें।
  • खेल एवं कृषि के जुड़े पुरस्कारों के प्रविष्टि डालने हेतु https://forms.gle/xHAPnhap8PHjwrc7A पर क्लिक करें
  • प्रविष्टि दर्ज करने को लेकर तकनीकी या अन्य कोई भी जिज्ञासा होने पर अध्यक्ष मुकेश पुरी गोस्वामी (9993444343) या नीरज कुमार शुक्ला (9826809338) से संपर्क कर सकते हैं।