आत्महत्या ! सैलाना के 23 वर्षीय युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हो गई मौत

सैलाना में एक युवक ने जहर खाकर जान दे दी। पुलिस आत्महत्या का कारण पता लगान के लिए जांच कर रही है।

आत्महत्या ! सैलाना के 23 वर्षीय युवक ने खाया जहर, इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज में हो गई मौत
सैलाना के तरुण राठौर ने की आत्महत्या।

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । जिले के सैलाना में बीती रात एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब 9 बजे महालक्ष्मी गली मस्जिद चौराहा सैलाना निवासी 23 वर्षीय तरुण राठौर ‘गोलू’ ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजन को पता चलने पर उन्होंने उसे रतलाम स्थत डॉ. लक्ष्मीनारायण पांडेय शासकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजन को सौंप दिया।

लॉकडाउन में हुआ था विवाद

जानकारी के अनुसार तरुण का विवाह लॉकडाउन के दौरान 2021 में हुआ था। तरुण के पिता सैलाना के रेडियम दुकान के संचालक हैं। अभी आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। सैलाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व ही सैलाना निवासी 18 वर्षीय लोकेश पिता पुष्पेंद्र ने भी आत्महत्या कर ली थी। उसका शव उसके मकान की पहली मंजिल पर साड़ी से बने फंदे पर लटका मिला था।

एसीएन टाइम्स सरोकार

यह ज़िंदगी बेशकीमती है। यह दोबारा नहीं मिलेगी। बेशक, कुछ परेशानियां आपको बड़ी नजर आती होंगी लेकिन वे इतनी भी बड़ी नहीं कि इस बेशकीमती ज़िंदी को गंवा दें। ऐसा कोई कदम उठाने से पहले सोचिए उस मां के बारे में जिसने नौ महीने आपको अपनी कोख में रखा और जन्म के वक्त भी कितने कष्ट सहे होंगे। कल्पना कीजिए उस पिता के बारे में जो आपको अपने बूढ़े की सहारा मान रहा होगा और उसे ही आपको कांधा देना पड़े। उस बहन और भाई के बारे में सोचें जिनका जीवन आपके के बिना अधूरा लगता है। अपना घर-परिवार छोड़ कर आई उस पत्नी के बारे में भी जरूर सोचें जिसे सिर्फ आपका ही सहारा है। कुछ नहीं तो कम से कम अपने बच्चों के बारे में ही विचार कीजिए जिन्हें आपकी छोटी सी नादानी ज़िंदगी भर का दर्द दे देगी।