स्वच्छता गीत - गायन प्रतियोगिता 17 अप्रैल को : आप भी स्वच्छता पर गीत लीखिए और प्रस्तुति देकर पाइए पुरस्कार, क्योंकि प्रतियोगिता फिर हो रही है

स्वच्छता को जनआंदोलन बनाने के लिए रतलाम नगर निगम द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत निगम द्वारा पुनः गीत-गायन स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए होने वाली प्रतियोगिता में कोई भी व्यक्ति स्वच्छता पर आधारित स्वरचित गीत गाकर पुरस्कार जीत सकता है।

स्वच्छता गीत - गायन प्रतियोगिता 17 अप्रैल को : आप भी स्वच्छता पर गीत लीखिए और प्रस्तुति देकर पाइए पुरस्कार, क्योंकि प्रतियोगिता फिर हो रही है

नगर निगम रतलाम आयोजित कर रहा ‘स्वच्छ रतलाम - सुंदर रतलाम’ गीत प्रतियोगिता, 16 अप्रैल तक प्रतियोगी करा सकते हैं पंजीयन

एसीएन टाइम्स @ रतलाम । स्वच्छ सर्वेक्षण-2022 के तहत रतलाम शहर स्वच्छता जागरुकता के लिए स्वरचित स्वच्छता गीत और इसके गायन की स्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। स्पर्धा 17 अप्रैल को होगी। प्रतियोगिता में सफल रहने वाले प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया जाएगा। आप भी स्वच्छता पर गीत लिखकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते हैं।

आयुक्त सोमनाथ झारिया के निर्देश व उपायुक्त विकास सोलंकी के निर्देशन में आयोजित होने वाली गीत - गायन प्रतियोगिता जूनियर और सीनियर वर्ग के लिए होगी। प्रतियोगिता के दौरान ‘स्वच्छ रतलाम - सुंदर रतलाम’ थीम पर प्रतियोगियों को स्वरचित गीत का गायन गुलाब चक्कर उद्यान में 17 अप्रैल की शाम 5 बजे से आयोजित कार्यक्रम में करना होगा।

सफल प्रतियोगियों को नकद पुरस्कार, शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान किए जाएंगे। गीत - गायन स्पर्धा में हिस्सा लेने वाले प्रतियोगी 16 अप्रैल को दोपहर 3 बजे तक व्हाट्सएप नम्बर 9229575956 पर पंजीयन करा सकते हैं।